लखनऊ: होंठ शरीर का वो अंग है, जो हमारे चेहरे पर न केवल चार चांद लगाते हैं, बल्कि होठों के माध्यम से ही अपनी जुबान की बात भी कहते हैं। महिलाएं जहां अपने होंठों पर लिपस्टिक का प्रयोग करतीं है, वहीं होठ के सूखे होने पर पुरुष भी वैसलीन और चिपिस्टक आदि लगाते हैं, लेकिन क्या
आपको पता है कि आपके होंठ आपकी बीमारियों के बारे में बताते हैं। आपके होंठ आपकी सेहत से जुड़ी असलियत बयां करते हैं। लीवर में खराबी से लेकर ओरल कैंसर के संकेत आपके होंठ देते हैं।
सेहत का हाल होंठ के साथ
त्वचा एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ डा. महेश चंद्रा के अनुसार अंदर से आपकी सेहत कैसी है, ये बात आपके होंठ आराम से बयां कर सकते हैं। नर्म, नाजुक
और खूबसूरत होंठ भला किसे नहीं चाहिए, परंतु अगर होंठों का रंग बदल जाए और उनमें दरारें साफ दिखाई दें, तो समझिए सेहत में कुछ गड़बड़ी जरुर है।
सूजे होंठ
अगर आपके होंठ सूजे हुए दिखाई दे रहे हैं, तो महिलाएं इसका कारण अपनी नई लिप्स्टिक बता सकती है, क्योंकि महिलाओं द्वारा लिपिस्टक बदलने से कभी-कभी होंठ सूजने जैसी स्थिति हो जाती है, लेकिन होंठ सूजना एलर्जिक रिएक्शन का संकेत है। कई बार आप जो खाते हैं,वो भी रिएक्शन
दिखा सकते हैं।
फटे होंठ
अगर आपके अंदर पोषक तत्व की कमी है, तो इसका संकेत साफ तौर पर आपके होंठों पर दिखाई दे सकता है। अगर आपके होंठ जल्दी जल्दी सूख जाते
हैं या फिर होंठ फटे होने के साथ उनमें दर्द होता है, तो आपके अंदर जिंक, आयरन, विटामिन बी-3 और बी-6 की कमी हो सकती है।
होंठों पर घाव
अगर आप हर वक्त तनाव से घिरे रहते हैं, तो आपके होंठों पर घाव उभार आएंगे। या फिर आपक दिनभर थके रहते हैं, बहुत ज्यादा काम करते
हैं, तो आपको यह समस्या हो सकती है। यह ओरल कैंसर का भी लक्षण हो सकता है।
सूखे होंठ
अगर होंठ हर वक्त सूखे रहते हैं, तो समझिए कि आपके शरीर में पानी की कमी हो सकती है। होंठो पर बंप-होंठो दर्द भरे बंप होते हैं तो ये ठंड का असर न हो कर इम्यून सिस्टम की कमजोरी भी हो सकती है।
मुंह के किनारों पर दरार
अगर मुंह से हर वक्त थूक निकलता रहता है या फिर आप डेंचर पहनते हैं, तो माइस्चर आपके मुंह के कोनों में जमा हो कर यीस्ट इंफेक्शन पैदा कर सकता है। जहां हूआ यीस्ट, मुंह में एक कट के रूप में देखा जा सकता है।
अगल रंग का नजर आना
यदि आपको लगता है कि आपके होंठों का रंग कई दिनों से बदला-बदला नजर आ रहा है और ठीक नहीं हो रहा है तो अपने यह संकेत लीवर की खराबी का हो सकता है। स्मोकिंग भी एक और कारण हो सकता है।