ऑनलाइन डेटिंग का ट्रेंडः छोटे शहरों में सभी की बना पसंद, युवाओं को क्यों भाया इतना
क्वैक-क्वैक की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन डेटिंग में 55 फीसदी पुरुष जबकि 73 फीसदी महिलाएं पार्टनर से मेंटली अटैचमेंट ढूंढती हैं। लोग अब कैजुअल डेटिंग से आगे बढ़ चुके हैं और फिजिकल कनेक्शन की जगह इमोशनल अटैचमेंट को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं।
लखनऊ: कोरोना जैसी महामारी में लोगों ने एक नई चीज सीखी वो है ऑनलाइन डेटिंग। लॉकडाउन की वजह से लोग अपने पार्टनर से नहीं मिल पाते थे, जिस वजह से लोगों ने ऑनलाइन डेटिंग का सहारा लिया। भारत की डेटिंग वेबसाइट क्वैक-क्वैक की जारी रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन डेटिंग के कई नए ट्रेंड के बारे में काफी दिलचस्प बातें बताई गई हैं।
ये भी पढ़ें:पीएम की मीटिंग Live: थोड़ी देर में मुख्यमंत्रियों संग मोदी का मंथन, बड़ा एलान संभव
55 फीसदी पुरुष जबकि 73 फीसदी महिलाएं पार्टनर से मेंटली अटैचमेंट ढूंढती हैं
क्वैक-क्वैक की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन डेटिंग में 55 फीसदी पुरुष जबकि 73 फीसदी महिलाएं पार्टनर से मेंटली अटैचमेंट ढूंढती हैं। लोग अब कैजुअल डेटिंग से आगे बढ़ चुके हैं और फिजिकल कनेक्शन की जगह इमोशनल अटैचमेंट को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं।
उम्र के हिसाब से करते है लोग डेटिंग
क्वैक-क्वैक के मुताबिक, 21 से 30 साल के बीच के लोग व्यक्तिगत रूप से एक-दूसरे से मिलना पसंद करते हैं जबकि 31 साल के ऊपर के लोग रियल कनेक्शन पर जोर देते हैं। वहीं, 20 साल से कम के 46 फीसद लोग वर्चुअल डेटिंग करना पसंद करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर लोग वर्चुअल डेट पर भरोसा कर रहे है और सामने से मिलने के बाद ही पार्टनर पर फैसला करने में दिलचस्पी दिखाई है।
ये भी पढ़ें:आमिर के बाद इस एक्टर ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, जाते-जाते कही ये बात
क्वैक-क्वैक के फाउंडर रवि मित्तल ने एक बयान में कहा
वहीं ऑनलाइन डेटिंग कम्पनी क्वैक-क्वैक के फाउंडर रवि मित्तल ने एक बयान में कहा, 'महामारी की वजह से लोगों का रुझान ऑनलाइन डेटिंग की तरफ बढ़ा है। लंबी बातचीत, नेटफ्लिक्स की कोई फिल्म या सीरीज साथ में देखना कॉमन डेटिंग ट्रेंड्स हैं।' ये भी बताया गया है कि डेटिंग ऐप पर किस बात से लोग सबसे ज्यादा परेशान हो जाते हैं। बहुत से लोगों का कहना था कि वो जिस व्यक्ति से बात करना चाहते हैं, उससे रिस्पॉन्स ना मिलना निराश करने वाला होता है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।