KL Rahul-Athiya Shetty Net Worth: जानें कितने अमीर हैं होने वाले मम्मी-पापा अथिया और केएल राहुल
KL Rahul And Athiya Shetty Net Worth: केएल राहुल और अथिया शेट्टी जल्द मम्मी-पापा बनने वाले हैं। दोनों की शादी बीते साल 2023 में हुई थी। आइए जानें दोनों के पास कितनी संपत्ति है।;
KL Rahul And Athiya Shetty Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने बीते दिन फैंस संग एक बड़ी खुशखबरी साझा की। कपल ने सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता बनने की अनाउंसमेंट की है। एक पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने अथिया की प्रेग्नेंसी (Athiya Shetty Pregnancy) का खुलासा किया है। अथिया और केएल ने लिखा, हमारा खूबसूरत आशीर्वाद 2025 में दुनिया में आने वाला है। इस खबर के सामने आने के बाद दोनों को फैंस और सेलेब्स जमकर बधाई दे रहे हैं। आइए जानें कितने अमीर हैं होने वाले मम्मी-पापा अथिया और केएल (Athiya Shetty And KL Rahul Total Net Worth)।
केएल राहुल संपत्ति (KL Rahul Net Worth In Rupees 2024)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी शानदार परफॉर्मेंस से इंडियन क्रिकेट फैंस का दिल जीता है। खेल के जरिए उन्होंने न केवल अपनी पहचान बनाई है, बल्कि उन्होंने नेटवर्थ में भी काफी इजाफा कर लिया है। वह आज एक आलीशान लाइफस्टाइल जीते हैं। महंगी चीजों के शौकीन केएल के पास लग्जरी गाड़ियां, आलीशान घर समेत कई प्रॉपर्टीज हैं। साथ ही वह महंगी-महंगी घड़ियां और जूतों का कलेक्शन भी रखते हैं।
बात करें उनके नेटवर्थ की तो टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल के पास मीडया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 101 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति (KL Rahul Total Net Worth) है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा क्रिकेट से आता है, खासकर आईपीएस से। केएल IPL में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें एक IPL सीजन खेलने के लिए बतौर फीस 17 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया के जरिए भी तगड़ी कमाई करते हैं।
अथिया शेट्टी नेटवर्थ (Athiya Shetty Net Worth 2024)
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी भी कम अमीर नहीं हैं। उन्होंने पिता के नक्शोकदम पर चलते हुए एक्टिंग में ही करियर बनाने की ठानी, लेकिन उन्हें फिल्मों में कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई। वह कई सालों से बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन अथिया आज भी अच्छी खासी कमाई कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होने वाली मम्मी अथिया शेट्टी करीब 30 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।
अगर आप सोच रहे हैं कि अथिया फिल्मों में एक्टिव न होने के बावजूद भी इतनी अमीर कैसे हैं तो आपको बता दें कि वह सोशल मीडिया, ब्रांड एंडोर्समेंट, फोटोशूट और यूट्यूब चैनल से मोटा पैसा कमाती हैं। अथिया एक एड के लिए करीब 30 से 50 लाख तक चार्ज करती हैं।