PM Surya Ghar Yojana: मुफ्त बिजली योजना में आपको भी करवाना है रजिस्ट्रेशन? इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन
PM Surya Ghar Yojana: प्रधान मंत्री मोदी द्वारा 13 फरवरी 2024 को पीएम सूर्य घर- मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की। आइये जानते हैं कि इसके लिए आप आवेदन कैसे कर सकते हैं और रजिस्ट्रेशन कैसे करें।
PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर योजना को केंद्र सरकार की सबसे अच्छी योजनाओं में से एक माना जा रहा है जिसे पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 75000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ शुरू किया गया है। आइये इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
पीएम सूर्य घर योजना
प्रधान मंत्री मोदी द्वारा 13 फरवरी 2024 को पीएम सूर्य घर- मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की गयी। इस योजना के अंतर्गत सस्ती कीमतों पर सेवाओं की सुविधा प्रदान करने के लिए, केंद्र सरकार 300 यूनिट तक प्रति माह मुफ्त बिजली देगी जो लगभग एक करोड़ घरों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार की तरफ से आवेदन मांगे गए हैं और इसका रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है। आइये जानते हैं इस योजना के और क्या क्या लाभ आम जनता को मिलने की उम्मीद है।
नए सब्सिडी ढांचे के अनुसार, सौर पैनल स्थापित करने वाले आवासीय परिवार पहले 2 किलोवाट के लिए 30000 रुपये प्रति किलोवाट की सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं, साथ ही 3 किलोवाट तक की किसी भी अतिरिक्त क्षमता के लिए 18000 रुपये प्रति किलोवाट की अतिरिक्त सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।
सरकार की तरफ से बताया गया है कि 75 हजार करोड़ के निवेश वाली इस योजना में एक करोड़ परिवारों को मुफ्त 300 यूनिट बिजली दी जाएगी।
दरअसल इस योजना के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पीएम सूर्य घर- मुफ्त बिजली योजना से करीब एक करोड़ परिवारों को मुफ्त 300 यूनिट बिजली दी जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि इस योजना से लोगों की आय अधिक और उनका बिजली बिल कम हो जायेगा। इसके अलावा इससे कई रोज़गार भी पैदा होंगें।
कैसे करें आवेदन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का एक लिंक भी शेयर किया है जिसपर क्लिक करते ही आपके सामने एक वेबसाइट खुल जाएगी। इस वेबसाइट पर आप आवेदन कर सकते हैं। या फिर आप सीधे pmsuryaghar.gov.in पर जा सकते हैं। इसमें आपको अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर का ऑप्शन मिलेगा। जिसपर जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिसमे आपको एक फॉर्म भरना होगा। जिसमे आपको अपने बारे में या जिसके लिए आप रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं उसकी पूरी जानकारी देनी होगी।
आपको बता दें कि अब तक इस योजना में करीब 60 हज़ार लोग आवेदन कर चुके हैं। यहां आप सब्सिडी स्ट्रक्चर भी देख सकते हैं। इसके साथ ही आपको इस वेबसाइट पर सोलर सिस्टम कैलकुलेटर भी मिलगा जिसकी मदद से आपको इसमें कुछ जानकारियां देनी होंगीं जैसे कितने किलोवॉट का सोलर पैनल आपको चाहिए, इसके बाद आपको पता चल जायेगा कि सब्सिडी के बाद आपको कितने में सोलर पैनल मिल जायेगा।