Premanand Maharaj Ke Pravachan: प्रेमानंद महाराज की वो 5 बातें, जो आपको बना देंगी सफल
Premanand Ji Maharaj Pravachan In Hindi: राधा रानी के अनन्य भक्त प्रेमानंद जी महाराज धर्म के साथ ही जिंदगी से जुड़ी सीख भी देते हैं। उनकी कुछ बातों को अपनाने भर से जीवन में सफल बना जा सकता है।;
Premanand Maharaj Ke Vichar: वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Ji Maharaj) को आज के समय में कौन नहीं जानता। वह अब न केवल वृंदावन वासियों बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो चुके हैं। उनके वीडियोज और रील्स अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। वहीं, उनकी कथा व प्रवचन सुनने के लिए देश के कोने-कोने से लोग उनके आश्रम में भी पहुंचते हैं। प्रेमानंद महाराज ना केवल बड़े-बुजुर्गों बल्कि बच्चों के भी फेवरेट बने हुए हैं। वह अपने विचार से लोगों का मार्गदर्शन कर उन्हें जीवन जीने का सही ढंग बताते हैं। आज हम आपके लिए उनके प्रवचन की 5 बातें लेकर आए हैं, जो आपको एक अच्छा शख्स और सफल इंसान बनने में मदद करेंगी।
प्रेमानंद जी महाराज की बातें (Premanand Ji Maharaj Ki Baten)
राधा रानी के अनन्य भक्त प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Maharaj) सिर्फ धर्म से ही नहीं बल्कि जिंदगी से भी जुड़ी सीख लोगों को देते हैं और उनका मार्गदर्शन करते हैं। इसलिए लोग अपनी परेशानियां लेकर उनके आश्रम पहुंचते हैं। आइए जानें प्रेमानंद महाराज की किन बातों को अपनाकर आप अपने परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं और सफल हो सकते हैं।
1- प्रेमानंद जी महाराज का कहना है कि क्रोध मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है। गुस्सा वो चीज है, जो अपने पूज्यजनों और माता-पिता को भी अपशब्द बुलवा सकता है। इसलिए क्रोध को शांत करने की कोशिश करें।
2- उन्होंने हाल ही में लोगों के साथ खुश रहने का एक तरीका साझा किया था। उनका कहना है कि अगर मन को खुश रखना है तो काम की ही बातों को सुनना और मानना चाहिए। साथ ही किसी की बातों को दिल से लगाना छोड़ दें, क्योंकि ये आदत अपने दुख का कारण बनती है।
3- उनका कहना है कि प्रभु का आश्रय और उनका नाम जपना आपको जीवन में कभी फेल नहीं होने देंगे। आप कुछ भी कर लो लेकिन अगर भगवान की शरण में नहीं हैं और प्रभु के नाम का जाप नहीं करते हैं तो अंत समय में भी अशांत ही रहेंगे।
4- प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि आप अपनी असफलता का दोष किसी और पर डालना बंद कर दें। इसकी वजह कोई दूसरा व्यक्ति नहीं बल्कि आपके खुद के कर्म हैं।
5- राधा रानी के भक्त प्रेमानंद जी महाराज का कहना है कि सत्कर्म, भगवान का नाम और कड़ी मेहनत से गरीबी को दूर किया जा सकता है। इन बातों को अपनाकर व्यक्ति अपने जीवन में सफल भी होता है।