Premanand Ji Maharaj Motivation: प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि कैसे अपने मन को शांत करें, जानिए इसका मूलमंत्र

Premanand Ji Maharaj Motivation: वृन्दावन के प्रेमानंद जी महाराज सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं उनके विचार और उनकी प्रेरणापरक बातें हर किसी का मार्गदर्शन करतीं हैं।

Update:2023-10-08 07:15 IST

Premanand Ji Maharaj (Image Credit-Social Media)

Premanand Ji Maharaj: वृन्दावन के प्रेमानंद जी महाराज सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं उनके विचार और उनकी प्रेरणापरक बातें हर किसी का मार्गदर्शन करतीं हैं। उनके विचारों से उनके भक्त काफी ज़्यादा प्रभावित होते हैं और उनके बताये मार्ग पर ही चलने का प्रयास करते हैं। महाराज जी हमेशा अपने भक्तों को यही कहते हैं कि वो नाम जप करें और प्रभु भक्ति करें तभी उनका जीवन सफल होगा। आइये जानते हैं और क्या क्या कहते हैं प्रेमानंद जी महाराज

प्रेमानंद जी महाराज के सुविचार

  • कमजोर शरीर के साथ तो आप चल सकते हैं, लेकिन कमजोर हौसले के साथ नहीं।
  • दुनिया में सबसे अमीर शख्स वो है जो अपनी एक मुस्कान भर से ही दूसरों का दिल जीत लेता है।
  • श्रेष्ठ आदमी वही होता है जो विनम्र होता है, आप चाहे किसी भी पद पर क्यों न हों, अगर विनम्र नहीं तो आप श्रेष्ठ नहीं।
  • पेड़ चाहे कितना भी ऊंचा क्यों न हो, उसमें फल तभी लगता है जब वो मिट्टी से जुड़ा होता है।
  • सच्चाई से बड़ा कोई फल नहीं होता और झूठ कितना भी बोल लो उसका कभी कल नहीं होता।
  • अगर हमारे पास नाम रुपी धन है और भाव देह मिल जाये, तो जीते जी मृत्यु का डर खत्म हो जायेगा।
  • क्रोध को नियंत्रण करने के लिए सबसे पहले आहार ठीक करो। नाम जप करो, अच्छा आहार करो, जब कोई गुस्सा दिलाने वाली बात करे तो निस्चित करें भगवान आपके पाप को नष्ट करने के लिये कोई लीला रच रहे हैं।
  • अगर अपने मन को शांत करना है, तो हमें अपने मन को नाम रुपी अभ्यास मैं लगाना पड़ेगा। राधा कृष्ण ही एक सर्व श्रेष्ठ नाम है है जो आपका उधर कर सकता है।
  • मन को भोगों और विषय विकारों से बचाना है तो नाम रुपी मार्ग में लगना चाहिये।
  • सभी समस्याओ से सुलझने का एक मात्रा उपाय है प्रभु को अपना वास्तविक मान लो ,उनकी जगह पर किसी को मत बैठा लो
  • ब्रह्मचर्य की रक्षा करें ब्रह्मचर्य बहुत बड़ा अमृत तत्व है ,मूर्खता के कारण लोग इसे ध्यान नहीं देते हैं।
Tags:    

Similar News