Shreyas Iyer Family: पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर की फैमिली में है कौन-कौन, जानें सबकी डिटेल्स

Shreyas Iyer Ka Parivaar: श्रेयस अय्यर अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। आइए जानते हैं उनके परिवार में कौन-कौन है और क्या करता है।;

Written By :  Shreya
Update:2025-01-14 07:30 IST

Shreyas Iyer Family (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Punjab Kings New Captain: भारतीय टीम के दमदार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के आगामी सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम में खेलते नजर आएंगे, ये तो आप सभी जानते ही होंगे, लेकिन नई बात ये है कि वो टीम में बतौर कप्तान (Punjab Kings Captain 2025) खेलते दिखेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बाद अब पंजाब किंग्स ने उन्हें अपनी टीम को विनर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है और श्रेयस भी इस नई जिम्मेदारी से बेहद खुश हैं। उन्हें टीम ने 26.75 करोड़ रुपये (Shreyas Iyer IPL 2025 Fees) में अपने साथ शामिल किया था। वह इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं।

श्रेयस अय्यर के कप्तान बनाए जाने के बाद फैंस को यह उम्मीद है कि पंजाब किंग्स 2025 के आईपीएल सीजन में ट्रॉफी जीत सकती है। क्योंकि अय्यर की कप्तानी में ही दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 सालों बाद 2024 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। ओवरऑल आईपीएल में श्रेयस की कप्तानी (Shreyas Iyer Captaincy) का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है।

पंजाब किंग्स द्वारा कप्तानी सौंपे जाने के बाद से ही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ट्रेंड कर रहे हैं। आइए जानते हैं उनके परिवार में कौन-कौन है और क्या करते हैं।

श्रेयस अय्यर का परिवार (Shreyas Iyer Family Details In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर का जन्म 6 दिसंबर 1994 को मुंबई के एक मीडिल क्लास फैमिली में हुआ था। उनके पिता का नाम संतोष अय्यर (Santosh Iyer) है और मां का नाम मां रोहिणी अय्यर (Rohini Iyer) है। श्रेयस की एक छोटी बहन भी हैं, जिनका नाम श्रेष्ठा अय्यर (Shreyas Iyer Sister) है। उनका परिवार मूल रूप से केरल के त्रिशूर का रहने वाला है।

क्या करते हैं श्रेयस अय्यर के माता-पिता (Shreyas Iyer Parents Profession)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बात करें श्रेयस अय्यर के माता-पिता की पेशे की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पिता संतोष अय्यर एक बिजनेसमैन हैं और मां रोहिणी एक हाउसवाइफ वाइफ हैं। श्रेयस के पेरेंट्स ने उनके क्रिकेटर बनने में अहम भूमिका निभाई है। उनके पिता अपने बिजी शेड्यूल में से वक्त निकालकर उन्हें क्रिकेट की प्रैक्टिस करवाते थे और उन्हें अच्छा क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करते थे। वहीं, उनकी मां और बहन ने भी उनका क्रिकेट करियर बनाने में बेहद सपोर्ट किया।

श्रेयस अय्यर की बहन क्या करती हैं (Shreyas Iyer Sister)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

श्रेयस अय्यर की एक छोटी बहन भी हैं, श्रेष्ठा अय्यर। श्रेष्ठा पेशे से एक डांसर और कोरियोग्राफर हैं। उनका खुद का डांस स्कूल है, जहां वह बच्चों को डांस सिखाती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियोज को लेकर छाई रहती हैं। इसके अलावा वह पेट लवर भी हैं और जानवरों के रेस्क्यू, इलाज और उनके पालन-पोषण में मदद करती हैं।

Tags:    

Similar News