Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन पर अपने भाई या बहन को भेजे ये मैसेजस, पढ़कर खिल उठेगा उनका चेहरा

Rakshabandhan 2023 Messages: आइये जानते हैं रक्षाबंधन के कुछ बेहतरीन मैसेजस जो इस दिन आप अपनी बहनों या भाई को भेज सकते हैं।

Update:2023-07-05 08:05 IST
Rakshabandhan 2023 Messages (Image Credit-Social Media)

Rakshabandhan 2023 Messages: रक्षा बंधन भाई बहन का पावन त्योहार है। जिसे पूरे भारत में हर साल पूरे धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है। ये सावन का आखिरी दिन भी होता है। इस दिन बहने अपने भाई के हांथों पर रक्षा सूत्र के रूप में राखी बांधतीं हैं और बदले में अपने भाई से अपनी रक्षा का वादा लेती हैं। वैसे इस दिन भाई बहनों को उपहार देकर अपना वादा निभाने का वादा भी करते हैं। साथ ही बहने उनका मुँह मीठा कराती हैं। आइये जानते हैं रक्षाबंधन के कुछ बेहतरीन मैसेजस जो इस दिन आप अपनी बहनों को भेज सकते हैं।

रक्षाबंधन मैसेजस

अगर आप अपनी बहन इस भाई से दूर हैं तो इस रक्षाबंधन के दिन आप अपनी बहन या भाई को राखी से जुड़े सन्देश भेज सकते हैं जो उन्हें आपके वहीँ होने का एहसास दिलाएंगे। ये सन्देश आप उन्हें भेज भी सकते हैं और अपने व्हाट्स एप या फेसबुक पर स्टेटस के तौर पर भी लगा सकते हैं।

1.खुश किस्मत होती है वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।

2.बना रहे ये प्यार सदा,
रिश्तों का ये अहसास सदा,
कभी ना आये इसमें दूरी,
राखी लाये खुशियां पूरी।

3.खुदा करें तुझे खुशियां हजार मिले,
जीवन तुझे खुशहाल मिले,
रहे हर जन्म साथ अपना,
और तू ही हर जन्म मुझे बहन मिले।

4.राखी का ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथ मे भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना तेरा भाई हमेशा आपके साथ है।

5. याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना ये ही है जिंदगी का तराना।

6. आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर न लगे दुनिया की हर खुशी हो तेरी,
राखी के दिन ईश्वर से बस यह दुआ है मेरी।

7. चंदन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महीना सावन की फुहार,
भैया की कलाई बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार।

8. सावन के महीने में जो पावन पर्व ये आता है,
हर बहन को ये अपने भाई से मिलवाता है,
रक्षा बंधन का ये त्यौहार है ऐसा,
भाई-बहन के लिए जो ढेरों खुशियाँ लाता है।

9. कभी हमसे लड़ती है कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।

10. बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता...
"हैप्पी रक्षाबंधन"

Tags:    

Similar News