Ram Navami 2024 Wishes: रामनवमी पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना सन्देश

Ram Navami 2024 Wishes: भगवान् राम के जन्म के अवसर पर 17 अप्रैल 2024 को पूरे देश में रामनवमी मनाई जाएगी। ऐसे में आप इन शुभकामना संदेशों को अपने प्रियजनों तक पंहुचा सकते हैं।

Update:2024-04-16 17:11 IST

Ram Navami 2024 Wishes (Image Credit-Social Media)


Ram Navami 2024 Wishes: 17 अप्रैल 2024 को पूरे देश में रामनवमी का त्योहार बड़ी धूम धाम से मनाया जायेगा। देश भर के कई राम मंदिरों में जहाँ भगवान् राम की पूजा अर्चना होगी वहीँ विदेशों में भी इस बार ये जश्न देखने को मिलेगा। चहुँ ओर राम नाम का जयकारा गूंजेगा। ये जश्न इसलिए भी ज़्यादा भव्य होने की उम्मीद है क्योंकि इस साल रामलला अयोध्या में आ चुके हैं। प्रभु श्री राम का जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था। वहीँ हिन्दू धर्म में राम नवमी का पर्व बेहद शुभ एवं पवित्र होता है।

रामनवमी शुभकामना सन्देश (Ramnavmi Shubhkamna Sandesh)

आजकल सोशल मीडिया ने एक दूसरे तक बधाई सन्देश पहुंचना काफी आसान बना दिया है ये बस एक क्लिक से संभव हो जाता है। वहीँ इस पवित्र त्योहार की बधाई अपने प्रियजनों और दोस्तों तक आसानी से पंहुचा सकते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ रामनवमी शुभकामना सन्देश (Ram Navami Wishes) लेकर आये हैं। आइये एक नज़र डालते हैं इन संदेशों पर।

श्रीरामचंद्र कृपालु भजु मन हरण भवभय दारुणं।

नवकंज-लोचन, कंज-मुख, कर-कंज पद कन्जारुणम्।।

राम नवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!

भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी।

हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी।।

आपको और आपके पूरे परिवार को राम नवमी 2024 की हार्दिक बधाई!

आपदामपहर्तारं दातारां सर्वसम्पदाम्।

लोकाभिरामं श्रीरामं भूयो-भूयो नामाम्यहम्।।

राम नवमी 2023 की हार्दिक बधाई!

जिनका नाम राम है

अयोध्या जिनका धाम है.

ऐसे रघुनंदन को

हमारा दिल से प्रणाम है.

राम नवमी की शुभकामनाएं!

राम जी की ज्योति से नूर मिला है

सबके दिलों को सुरूर मिला है.

जो व्यक्ति गया श्री राम जी के द्वार

कुछ न कुछ जरूर पाकर लौटा है.

हैप्पी राम नवमी !

राम नवमी के शुभ अवसर पर

आप और आपके परिवार के सभी सदस्यों पर

श्री राम जी की कृपा सदा बनी रहे

उनका आशीर्वाद हमेशा बरसता रहे

यही हमारी दिल से कामना है.

राम नवमी की ढेरों बधाई!

जिनके मन में श्री राम है,

भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है

उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया

संसार में उसका कल्याण है.

हैप्पी राम नवमी !

ना ही रुपया-पैसा लगता है

और ना ही कोई खर्चा लगता है.

राम का नाम जपिए क्योंकि

राम नाम जपने में बड़ा अच्छा लगता है.

आप सभी को राम नवमी की हार्दिक बधाई !

राम जी की सवारी, निकली है सज-धज के

राम जी की लीला है बेहद न्यारी-न्यारी

श्री राम का नाम है सदा सुखदायी और हितकारी

आप सभी को हैप्पी राम नवमी !

भगवान श्री राम तो हर घर में हैं

राम जी तो हर आंगन में हैं.

जो व्यक्ति अपने मन से रावण को निकाले

राम उसके ही मन में हैं.

राम नवमी की हार्दिक बधाई!

Tags:    

Similar News