Ranbir Kapoor New Car: रणबीर कपूर ने कलेक्शन में शामिल की टॉप मॉडल की चमचमाती कार, कीमत जान रह जाएंगे दंग
Ranbir Kapoor Car: नए साल के मौके पर रणबीर कपूर ने एक नई चमचमाती कार को अपने कलेक्शन में शामिल किया है। यहां जानें उसकी कीमत।;
Ranbir Kapoor New Car: बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपने टैलेंट से लोगों के दिलों पर राज करते हैं। वह इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं, जो एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीना पसंद करते हैं। एक्टर के पास आलीशान बंगले से लेकर लग्जरी कारों को बेहतरीन कलेक्शन (Ranbir Kapoor Car Collection) है। अब उन्होंने अपने इस कलेक्शन में एक नई कार (Ranbir Kapoor Car) को शामिल किया है, जिसकी कीमत जान आप भी दंग रह जाएंगे। आइए जानते हैं रणबीर कपूर की इस कार के बारे में।
रणबीर कपूर ने खरीदी नई चमचमाती मर्सिडीज कार (Ranbir Kapoor New Mercedes-Benz)
बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर ने नए साल के मौके पर अपने कार कलेक्शन में एक नई लग्जरी मर्सिडीज कार को शामिल कर लिया है। इस कार का नाम है मर्सिडीज-बेंज AMG SL55 4Matic (Mercedes-Benz AMG SL55 4Matic), जिसे रणबीर ने खुद को गिफ्ट किया है। एक्टर ने नई मर्सिडीज को 27 दिसंबर को ही रजिस्टर्ड करा दिया था। लेकिन विदेश में नए साल का जश्न मनाकर लौटे रणबीर पहली बार अपनी इस रेड कलर की चमचमाती कार में सवारी करते नजर आए, जिसका वीडियो instantbollywood ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस कार का मॉडल इतना खूबसूरत है कि देखने वाले देखते ही रह जाएंगे।
अगर बात करें इस कार की कीमत की तो कथित तौर पर मुंबई में मर्सिडीज-बेंज AMG SL55 4Matic का प्राइस 3 करोड़ रुपये है। इसमें हाई लेवल सुविधाएं ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाती हैं। बता दें ये तीसरी कार है, जिसे एक्टर ने 2024 में खरीदा है। इससे पहले वह 2024 में ही अप्रैल में 8 करोड़ रुपये की शानदार बेंटले कॉन्टिनेंटल (Bentley Continental GT) कार और फिर 2.50 करोड़ रुपये की लेक्सस एलएम (Lexus LM) कार को घर लेकर आए थे। इसके अलावा भी रणबीर के कलेक्शन में कई लग्जरी कारें हैं। आइए जानें इनके बारे में।
रणबीर कपूर कार कलेक्शन (Ranbir Kapoor Car Collection)
मर्सिडीज-बेंज AMG SL55 4Matic, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और लेक्सस एलएम कार के अलावा रणबीर कपूर 3.27 करोड़ की लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी (Land Rover Range Rover Autobiography), 1.71 करोड़ की Audi A8 L, 2.28 करोड़ की Mercedes-AMG G 63, 2.72 की Audi R8 कारों के भी मालिक हैं।