Haldi Outfit Ideas: हल्दी फंक्शन के लिए परफेक्ट है रश्मिका मंदाना की ये साड़ी, हर कोई देखेगा मुड़कर

Saree For Haldi: अगर आप अब तक कंफ्यूज हैं कि आखिर हल्दी पर क्या पहना जाए तो फिर रश्मिका मंदाना की इस साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Written By :  Shreya
Update:2024-11-28 10:42 IST

Rashmika Mandanna (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Rashmika Mandanna Inspired Haldi Outfit Ideas: शादियों का सीजन (Wedding Season) जारी है और हर किसी की अपने लिए परफेक्ट आउटफिट (Wedding Outfit) की खोज भी। लड़कियां अपनी शादी या अपने किसी खास की शादी के हर फंक्शन के लिए वेडिंग के कई दिनों पहले ही अपने आउटफिट्स तैयार करके रख लेती हैं। लेकिन अगर आप अब तक कंफ्यूज हैं कि आखिर हल्दी पर क्या पहना जाए तो फिर ये आर्टिकल आपके लिए ही है, क्योंकि आज हम एक ऐसा इंडियन आउटफिट (Haldi Ke Liye Outfit Ideas) लेकर आए है, जिस पर आपका दिल जरूर आ जाएगा। इसे आप हल्दी फंक्शन (Haldi Outfit Ideas) में रिक्रिएट कर सकती हैं।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रमोशन में जुटी हुई हैं और इस बीच उनके कई खूबसूरत लुक देखने को मिले हैं। लेकिन हाल ही में रश्मिका ने एक ऐसा आउटफिट पहना, जिस पर फैंस का दिल आ गया। एक्ट्रेस मूवी को प्रमोट करने के दौरान येलो कलर की साड़ी (Rashmika Mandanna In Saree) में नजर आईं, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। उनकी ये साड़ी हल्दी फंक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। आप भी अपनी हल्दी या फिर अपनी बहन और दोस्त की शादी में इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं।

इस तरह कंप्लीट किया लुक (Rashmika Mandanna Saree Photos)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) हर एक लुक को बेहतर ढंग से कैरी करना जानती हैं। वह सिंपल से सिंपल आउटफिट में जान फूंकने का काम करती हैं। उन्होंने मूवी प्रमोशन के लिए साड़ी तो बहुत सिंपल कैरी की थी, लेकिन उन्होंने जिस तरह से उसे स्टाइल किया था, उनके लुक में चार चांद लग गए। शादी के लगभग हर फंक्शन में हैवी आउटफिट्स पहनकर आप भी थकान महसूस करेंगे, ऐसे में हल्दी के दिन आप सिंपल साड़ी कैरी करके खुद को एक्स्ट्रा थकने से बचा सकती हैं। खास बात ये है कि इस सिंपल लुक (Simple And Beautiful Haldi Outfit Ideas) में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

रश्मिका मंदाना ने अपनी साड़ी को कॉन्ट्रास्ट कुंदन जूलरी के साथ पेयरअप किया और बालों को ओपन रखा। इसी के साथ उन्होंने सटल न्यूड मेकअप किया था और आंखों का मेकअप स्मोकी रखा था। विंग आइलाइनर उनकी आंखों की खूबसूरत को बढ़ाने का काम कर रहा था। वहीं, छोटी सी बिंदी ने उनके इस इंडियन लुक (Rashmika Mandanna Indian Look) में चार चांद लगाने का काम किया।

Tags:    

Similar News