Mobile Ringtone Tips: मोबाइल के रिंगटोन में सेट है भक्ति गाना, आज ही दें हटा
Mobile Ringtone Tips: आपने अधिकतर देखा होगा कि फोन के रिंगटोन या कॉलर ट्यून में बहुत से लोग भक्ति गाना भी लगाए रहते हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा नहीं करना चाहिए|;
Mobile Ringtone Tips: आज के समय में हर व्यक्ति के पास उसका खुद का पर्सनल मोबाइल फोन हो गया है। यदि आज के समय में मनुष्य किसी के साथ सबसे ज्यादा अपना समय बिता रहा है तो वह उसका फोन ही है। लोग अपने फोन को अपने अंदाज में सजाना पसंद करते हैं, जैसे कि फोन के वॉलपेपर क्या रखना है, फोन कवर कैसा रहेगा, या फोन की रिंगटोन या कॉलर ट्यून क्या होगी। आपने अधिकतर देखा होगा कि फोन के रिंगटोन या कॉलर ट्यून में बहुत से लोग भक्ति गाना भी लगाए रहते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा करने से वे बार-बार भगवान का नाम सुनते रहेंगे, हालांकि बात सही है, लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा नहीं करना चाहिए, जी हां! इसके पीछे एक खास वजह है, आइए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं।
फोन के रिंगटोन में भक्ति गाना लगाने से बचें (Remove Mantra Ringtone From Mobile Phone)
बहुत से लोग अपने फोन का रिंगटोन या कॉलर ट्यून भक्ति गाना ही लगाना पसंद करते हैं, ऐसा ज्यादातर बड़े बुजुर्ग ही करते हैं, कुछ लोग फोन का रिंगटोन हनुमान चालीसा या हनुमान आरती लगा लेते हैं, तो कुछ लोग शिव तांडव लगाए रहते हैं, वहीं कुछ लोग गायत्री मंत्र या इसी तरह अन्य प्रकार का भक्ति गाना या मंत्र लगाए रहते हैं, लेकिन इसकी वजह से उन्हें दुष्परिणाम भी भुगतना पड़ सकता है।
आप बचपन से ही अपने बड़े बुजुर्गों से सुनते होंगे कि कभी भी हनुमान चालीसा, गायत्री मंत्र, शिव तांडव या फिर अन्य किसी भी मंत्र को आधा अधूरा कभी नहीं पढ़ना चाहिए, या बीच में नहीं छोड़ना चाहिए, एक बार यदि हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया जाता है, तो खत्म होने के बाद ही उठा जाता है, या फिर मंत्र को आधा अधूरा नहीं जपा जाता है। वहीं यदि हम इन मंत्रों को अपने फोन का कॉलर ट्यून या रिंगटोन बनाते हैं, तब जब भी फोन आता है तो हम आधे में ही फोन उठा लेते हैं, या फिर फोन कट जाता है, और वो मंत्र पूरा नहीं हो पाता है, जिसका दुष्परिणाम भी हो सकता है। इस वजह से जरूरी है कि भगवान की भक्ति सच्चे मन से और पूरी लगन के साथ ही किया जाए, न कि आधी अधूरी। फोन के रिंगटोन में भक्ति गाना लगाकर दुनिया को दिखाने की क्या जरूरत है, इस वजह से यदि आपने भी अपने फोन में किसी भी मंत्र को रिंगटोन के रूप में सेट किया है तो इसे आज ही बदल लें।