Mohammed bin Salman Net Worth: कितने अमीर हैं सऊदी क्राउन प्रिंस, दौलत जान सिर चकरा जाएगा

Prince Mohammed bin Salman Net Worth: मोहम्मद बिन सलमान दुनिया के सबसे बड़े इस्लामिक देश सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री हैं।

Written By :  Shreya
Update:2024-11-13 17:48 IST

Mohammed bin Salman (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Mohammed bin Salman Net Worth 2024: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman-MBS) अक्‍सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। इस समय वह इजराइल की कड़ी आलोचना करने को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में एमबीएस ने सऊदी अरब के रियाद में अरब और इस्लामिक देशों के बीच हुए एक सम्मेलन में गाजा में इजरायल की ओर से हो रहे जनसंहार की निंदा की। उन्होंने इजराइल को ईरान पर हमला न करने की चेतावनी दी है। साथ ही वेस्ट बैंक और गाजा से इजराइली सेना की वापसी की भी मांग की। ये गाजा में जंग शुरू होने के बाद पहली बार है, जब सऊदी अरब की ओर से इजराइल की आलोचना की गई है।

इजराइल पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान (MBS) सुर्खियों में बने हुए हैं और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। आइए जानें उनकी लाइफस्टाइल (Mohammed bin Salman Lifestyle) और नेटवर्थ के बारे में।

कौन हैं मोहम्‍मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman Kon Hai)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman) दुनिया के सबसे बड़े इस्लामिक देश सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री हैं। उन्हें एमबीएस (MBS) के नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्म 31 अगस्त 1985 को सऊदी अरब के रियाद में हुआ था। वह किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज और उनकी तीसरी पत्नी फहदा बिन्त फलाह अल हिथलेन की संतान हैं। उनका नाम दुनिया के 10 सबसे पावरफुल लोगों में शामिल है।

किंग सऊद विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री लेने के बाद वह 2009 में अपने पिता के सलाहकार बन गए। 2015 में पिता सलमान बिन अब्दुल अजीज के किंग बनने के बाद डिप्टी क्राउन प्रिंस और रक्षा मंत्री बने। इसके बाद साल 2017 में उन्हें क्राउन प्रिंस के रूप में प्रमोट किया गया। मोहम्मद 2022 में अपने पिता के बाद देश के प्रधानमंत्री बने थे।

लग्जरी है लाइफस्टाइल (Mohammed bin Salman Lifestyle)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अरबों-खरबों की संपत्ति के मालिक क्राउन प्र‍िंस मोहम्मद बिन सलमान अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। क्राउन प्रिंस सऊदी शाही परिवार के टाॅप-10 रईसों में से भी एक हैं। उनके पास बेहिसाब दौलत, लग्जरी गाड़ियां, स्पोर्ट्स कार, मेगा यॉट, एयरक्राफ्ट और आलीशान अपार्टमेंट्स हैं।

एमबीएस की दुनिया भर में कई शानदार प्रॉपर्टीज हैं, जिनमें उनका फ्रांस का महल भी शामिल है, जिसे उन्होंने 2015 में खरीदा था। इस महल की कीमत 23.24 अरब (300 मिलियन डॉलर) है। लौवेसिएन्स के छोटे से शहर में स्थित इस Palace में 57 कमरे, स्विमिंग पूल, बाॅल रूम, मूवी थियेटर जैसी कई सुविधाएं हैं। इसके अलावा भी क्राउन प्रिंस के पास कई लग्जरी अपार्टमेंट्स हैं। उनका दुनिया की सबसे ऊंची आवासीय इमारतों में से एक 432 पार्क एवेन्यू में एक पेंटहाउस भी है।

यही नहीं, मोहम्मद बिन सलमान दुनिया की सबसे महंगी और तेज रफ्तार कारों और प्राइवेट जेट के भी मालिक हैं। उनके पास दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान एयरबस A380 है, जिसकी कीमत करीब 373 करोड़ रुपये है।

कितनी है संपत्ति (Crown Prince Mohammed bin Salman Net Worth 2024)

बात करें अगर क्राउन प्र‍िंस मोहम्मद बिन सलमान की कुल संपत्ति की तो मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार, उनके पास 25 ब‍िलयन डॉलर (2500 करोड़ अमेर‍िकी डॉलर) की टोटल नेटवर्थ है। MBS ने कई तरह के ब‍िजनेस में निवेश किया है, जिससे उनकी तगड़ी कमाई होती है। इसके अलावा खेलों में भी किए गए न‍िवेश से वह मोटी कमाई कर लेते हैं।

Tags:    

Similar News