Sell Old Coins and Notes: क्या आपके पास भी है 5 रूपए का ये सिक्का? ये बनाएगा आपको मालामाल

Sell Old Coins and Notes: अगर आपके पास भी 5 रूपए का ये सिक्का है तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि इससे आप मालामाल बन सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे।;

Update:2024-05-03 08:00 IST

Sell Old Coins and Notes (Image Credit-Social Media)

Sell Old Coins and Notes: क्या आपने कभी सोचा है कि 5 रुपए के सिक्के को अच्छी कीमत पर बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं? अगर नहीं, तो यहाँ दी गयी जानकारी पर एक नज़र डालिये। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इसे कहाँ बेच सकते हैं और इससे आपको कितने पैसे मिल जायेंगे।

5 रूपए का ये सिक्का बना देगा आपको मालामाल (Sell This 5 Rupees Coin Here)

अगर आपके पास भी ये ख़ास 5 रूपए का सिक्का है तो आप भी मालामाल हो सकते हैं और इसे बेचना भी बेहद आसान है। लेकिन उससे पहले आइये जान लेते हैं कि हम किस साल और कौन से 5 रूपए के सिक्के की बात कर रहे हैं।

अगर आपको भी कॉइन्स कलेक्शन का शौक है तो ये खबर आपके लिए ही है दरअसल आप इस पुराने 5 रूपए के सिक्के से तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। जी हाँ सही पढ़ा आपने। आप सामान्य प्रचलन से सामान्य 5 रुपये एकत्र करके लाभ कमा सकते हैं, इसलिए यह सिक्का आपको प्रति सिक्का 300 रुपये से 1500 रुपये तक दे सकता है। तो, यदि 2004 के 5 रुपए के नीचे स्टार का निशान तो ये सिक्का बेहद मूल्यवान है और सिक्के की स्थिति के अनुसार आपको 300 से 1500 रुपए तक दे सकता है। साथ ही तारे का निशान दर्शाता है कि यह सिक्का हैदराबाद टकसाल से निकाला गया है।

इसलिए,अगर आपके पास यह सिक्का है तो आप भी इसे बेच सकते हैं। ऑनलाइन कई ऐसी वेबसाइटस हैं जो इस सिक्के के लिए आपको तुरंत पेमेंट भी कर देंगीं। साथ ही आपके पास अगर और भी ऐसे एंटीक या प्राचीन सिक्के हैं तो आप उन्हें भी इन वेबसाइट्स के माध्यम से बेच सकते हैं। वहीँ अगर नोट की बात करें तो 1 रूपए से लेकर 500 रूपए तक की 786 की सीरीज के नोट भी बड़ी जल्दी खरीद लिए जाते हैं। जिसे 10,000 रूपए से लेकर 1 लाख तक लोग खरीद लेते हैं।

Tags:    

Similar News