Shampoo Karne Ka Sahi Tarika: कितना जरूरी है बालों में शैंपू का इस्तेमाल, जानें कैसे और कब धुलने चाहिए बाल
Shampoo Karne Ka Sahi Tarika: बालों में होने वाली समस्याओं के पीछे कभी-कभी शैंपू का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है।
Shampoo Karne Ka Sahi Tarika: आकर्षक बाल हर महिला के सौन्दर्य का आधार होते हैं। इसलिए इनके रख-रखाव व सफाई पर खास ध्यान दिया जाता है। अगर बालों की सफ़ाई में लापरवाही बरती जाए तो उनमे से पसीने की बदबू आने लगती है, मैल तथा रूसी(Hair Drandruff) की परत जमने लगती है। जिसके कारण बालों को शुद्ध और ताजी हवा नहीं मिल पाती।वे कमजोर होकर झड़ने लगते हैं।
शैंपू बालों की सफाई करने के साथ साथ उन्हें स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं।शैंपू खरीदने से पहले अपने बालों की क्वालिटी(Balon Ki Quality) जान लें कि आपके बाल सामान्य, तैलीय या शुष्क यानि रूखे किस किस्म के हैं, उसके बाद ही शैंपू खरीदें व इस्तेमाल(How To Use Shampoo) करें।
सामान्य बाल(Normal Hair)
सामान्य बाल, जो न ज्यादा तैलीय हों और न ही बहुत रूखे हों, ऐसे बाल सामान्य श्रेणी में आते हैं। ऐसे बालों के लिए शिकाकाई, रीठा और आंवले के शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए।
तैलीय बाल(Oily Hair)
तैलीय बाल धोने के बाद जल्दी ही चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे बालों के लिए लेमन शैंपू सही रहेगा, जो बालों को अतिरक्त शुष्कता देता है।
शुष्क बाल(Dry Hair)
धुलने के बाद जो बाल जल्दी बिखर जाते हैं, और बेजान व रूखे नजर आते हों ऐसे बाल शुष्क बालों की श्रेणी में आते हैं। ऐसे बालों के लिए एग युक्त शैंपू सर्वोत्तम है।
शैंपू करने का सही तरीका(Right Way To Shampoo)
शैंपू का सही इस्तेमाल न करने के कारण अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पाते हैं। कई बाल शैंपू करने बाद उलझ जाते हैं, इसका दोष महिलाएं शैंपू को देती हैं। जबकि इसका कारण शैंपू करने का गलत तरीका है। जिसमे ज्यादातर महिलाएं आगे की ओर सिर झुका कर शैंपू लगाती हैं। इस तरह से बाल अपनी विपरीत दिशा में होने के कारण उलझ जाते हैं। आइये जानते हैं शैंपू करने का सही जरही क्या है-
- पहले बालों को अच्छी तरह से फैला लें।
- फिर उन्हे पानी से अच्छी तरीके से भिगो लें।
- उगलियों के पोरों से लगभग दो मिनट तक मालिश करें, ताकि बाल अच्छे से भीग जाए।
- उसके बाद एक प्याले में थोड़ा सा शैंपू लेकर पानी मिला लें, ताकि शैंपू हल्का हो जाए।
- शैंपू पहले बालों में आगे से पीछे, फिर दाएं से बाएं और बाएं से दाएं लगाएं।
- एक से दो मिनट तक अच्छे से मसाज करें।
- ऐसा करने से बालों की जड़ों तक सफाई होगी।
- बालों से जुड़ी रक्त कोशिकाओं में रक्तसंचार तेज होगा, जिससे बाल स्वस्थ्य और चमकदार होंगे।
- अब साफ पानी से बालों को धो लें।
- ध्यान रखें कि बालों में झाग बिलकुल न रह जाए।
कब-कब करें शैंपू(when to shampoo)
- तैलिए बालों को सप्ताह में तीन बार धोने चाहिए।
- सामान्य बालों को सप्ताह में दो बार शैंपू करना चाहिए।
-रूखे बालों को भी दो बार ही धोना चाहिए।