वायदा कारोबार में चांदी 40 रुपये गिरकर 37,975 रुपये प्रति KG पर आ गई
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई माह में डिलिवरी वाली चांदी 40 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत गिरकर 37,975 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। इसमें 21,357 लॉट का कारोबार हुआ।;
नयी दिल्ली : सटोरियों के मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली करने के बीच बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में चांदी 40 रुपये गिरकर 37,975 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
हालांकि , वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख ने गिरावट को थामने का प्रयास किया।
ये भी देखें: महिंद्रा कम्पनी ने, अप्रैल से अपने वाहनों के दाम में वृद्धि करने का किया फैसला
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई माह में डिलिवरी वाली चांदी 40 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत गिरकर 37,975 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। इसमें 21,357 लॉट का कारोबार हुआ।
इसी प्रकार , जुलाई डिलिवरी वाली चांदी 34 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत फिसलकर 38,520 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इसमें 715 लॉट का कारोबार हुआ।
ये भी देखें:बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय से पहले 5,042 करोड़ रुपये डालेगी सरकार
वैश्विक स्तर पर , सिंगापुर में चांदी 0.43 प्रतिशत बढ़कर 15.30 डॉलर प्रति औंस पर रही।
(भाषा)