Skin Care Tips: इस तरह से चेहरे पर लगाएं टमाटर, स्किन बनेगी ब्राइट और ग्लोइंग, मिलेंगे ये 10 जबरदस्त फायदे
Skin Care Tips: स्किन को ब्राइट बनाने के लिए कई चीजों को चेहरे पर इस्तेमाल करते हैं। मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स से लेकर हर्बल ब्यूटी टिप्स तक को आजमाते हैं।
Skin care tips: स्किन को ब्राइट बनाने के लिए कई चीजों को चेहरे पर इस्तेमाल करते हैं। मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स से लेकर हर्बल ब्यूटी टिप्स तक को आजमाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टमाटर को चेहरे पर लगाने से कई फायदे मिलते हैं। टमाटर में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।
बता दें विटामिन के, विटामिन-ए और विटामिन-सी अलावा पोटेशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, तांबा और नियासिन जैसे पोषक तत्व भी पाए होते हैं। साथ ही टमाटर में सोडियम, कोलेस्ट्रॉल और कैलोरी की मात्रा बेहद ही कम होती है। तो आइए जानते हैं कि स्किन को ब्राइट और ग्लोइंग बनाने के लिए टमाटर को चेहरे पर कैसे इस्तेमाल करें:
टमाटर से हल्के हाथ से मसाज करने पर स्किन मुलायम और हेल्दी हो जाती है।
टमाटर के साथ हल्दी मिक्स करके रोजाना चेहरे पर लगाने से स्किन पर टैनिंग, पिगमेंटेशन और डलनेस से राहत मिलता है।
टमाटर के ऊपर चीनी रखकर 5 मिनट मसाज करने से स्किन पर जमी गंदगी बाहर निकल जाती है और स्किन ब्राइट हो जाता है। यह स्क्रब का भी काम करता है।
टमाटर का रस और बेसन को मिक्स करके पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की रंगत निखर जाती है।
टमाटर और नींबू को मिक्स कर चेहरे पर लगाने से फटी त्वचा, मुंहासे के घाव आदि जल्दी ठीक हो जाते हैं।
रोजाना टमाटर के रस को आटे में मिलाकर नहाने से पहले चेहरे और गर्दन पर लगाने से टैनिंग की समस्या कम हो जाती है।
टमाटर के रस में मुल्तानी मिट्टी डालकर चेहरे पर रोजाना लगाने से स्किन मुलायम और चमकदार हो जाती है।
टमाटर का रस और चंदन पाउडर को मिक्स करके पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन ब्राइट हो जाएगी।
टमाटर के रस में दही मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन ग्लो करने लगता है।
टमाटर, बेसन और हल्दी को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर अप्लाई करने से स्किन ग्लो करने के साथ साथ ब्राइट हो जाती है। स्किन व्हाइटनिंग किए परफेक्ट फेसपैक है।