Sneaker Shoes Cost in Crores: हजारों या लाखों नहीं बल्कि करोंड़ों की कीमत के हैं ये जूते, जानिए इन बेशकीमती जूतों के पीछे का राज
Sneaker Shoes Cost in Crores: क्या आप जानते हैं कि विश्वविख्यात बास्केटबाल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन का जूतों का कलेक्शन कमाल का है जहाँ उनके सोने से बने ये जूते करोड़ों में हैं वहीँ उनके पहने हुए जूते भी अच्छी खासी कीमत में बिकते हैं।;
Sneaker Shoes are Worth Crores:आज के युवा वर्ग के बीच फैशन ट्रेंड बन चुके स्नीकर्स शूज काफी पुराने समय में ही चलन में आ चुके थे। मुख्य रूप से खेल या अन्य प्रकार की शारीरिक गतिविधियों के लिए डिजाइन किए गए ये जूते 1887 की शुरुआत में ही खिलाड़ियों के बीच प्रयोग में थे, खासतौर से टेनिस जूतों के तौर पर। जबकि 1830 का दशक इंग्लैंड में लिवरपूल रबर कंपनी ने रेत पर चलने के लिए जूते बनाए, जिन्हें कई लोग पहले स्नीकर्स मानते हैं। ये जूते रबर के तलवों वाले कैनवास के बने होते हैं। इन्हें शुरू में समुद्र तटों पर पहना जाता था। अगर आप भी स्नीकर शूज़ पहनना पसंद करते हैं तो आप इनकी ब्रांड और कीमतों से भी जरूर अवगत होंगे। अभी तक संभव है कि अपने स्नीकर्स शूज़ की कीमत हजारों या लाखों में सुनी होगी। लेकिन यहां हम आपको करोंड़ों की कीमत के स्नीकर्स शूज़ के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं। आइए जानते हैं इन बेशकीमती स्नीकर्स के बारे में -