Top Teacher In India: इंटरनेट के फेवरेट गुरु कितना पढ़े-लिखे हैं, जानें खान सर से लेकर विकास दिव्यकीर्ति की एजुकेशन

Internet Favorite Teachers Education: सोशल मीडिया के इस जमाने में टीचर्स का भी बोलबाला है। आइए जानते हैं इंटरनेट पर अपने पढ़ाई की स्टाइल से फेमस हुए ये एजुकेटर्स कितना पढ़े लिखे हैं।

Written By :  Shreya
Update:2025-01-01 15:36 IST

Top Teachers In India (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Top Famous Teachers In India: आज के समय में एजुकेशन जहां कई लोगों के लिए केवल बिजनेस बन चुका है तो वहीं ऐसे कई अन्य टीचर्स भी हैं जो बच्चों को सही एजुकेशन देने में अपनी जी जान लगाए हुए हैं। इनमें खान सर, विकास दिव्यकीर्ति, अलख पांडे, ओझा सर समेत कई टीचर्स का नाम शामिल है। ये सभी Educators अपने पढ़ाने की खास स्टाइल की वजह से अभ्यर्थियों के बीच फेमस हैं। चलिए जानते हैं कि बच्चों को कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करवाने वाले ये अध्यापक कितने पढ़े लिखे हैं।

खान सर (Khan Sir Education)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बिहार की शान कहे जाने वाले खान सर का नाम देश के टॉप अध्यापकों (India's Top Teachers) की लिस्ट में आता है। वह बच्चों के लिए केवल टीचर ही नहीं बल्कि एक इंस्पिरेशन भी हैं। वह ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन भी कोचिंग क्लासेस देते हैं। IAS, PCS, से लेकर अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी करवाने वाले खान सर ने साइंस से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उनके पास भूगोल में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है।

विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti Kitna Padhe Likhe Hai)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के बारे में हर वो इंसान जानता है, जो यूपीएससी या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। वह देश के मशहूर और यूपीएससी के बेस्ट शिक्षकों में गिने जाते हैं। छात्रों द्वारा उनकी पढ़ाने की शैली के लिए खूब पसंद किया जाता है। दिव्यकीर्ति खुद भी आईएएस रह चुके हैं। उन्होंने साल 1996 में अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा पास कर ली थी। लेकिन बाद में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 1999 में दृष्टि आईएएस कोचिंग की स्थापना की। उनकी शिक्षा की बात करें तो विकास दिव्यकीर्ति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए, हिंदी साहित्य में एमए, M.Phil और PhD की डिग्री हासिल की है। 

अलख पांडे (Alakh Pandey Education Qualification In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इंटरनेट के मोस्ट फेवरेट टीचर में फिजिक्स वाला के संस्थापक और सीईओ अलख पांडेय का नाम भी शामिल है। आईआईटी और एनईईटी की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच वह बेहद फेमस हैं। स्टूडेंट्स को उनका फिजिक्स पढ़ाने का स्टाइल बेहद पसंद है। वहीं, उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है। उन्होंने कानपुर HBTI कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

अवध ओझा (Avadh Ojha Kitna Padhe Likhe Hai)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अवध प्रताप ओझा (Avadh Pratap Ojha) यूपीएससी के छात्रों के बीच मशहूर ओझा सर (Ojha Sir) के नाम से मशहूर हैं। वह यूपीएससी टीचर होने के साथ ही एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। ओझा सर खुद एक आईएएस अधिकारी बनना चाहते थे, लेकिन सभी अटैम्पट पूरे होने के बाद भी वह परीक्षा पास नहीं कर पाए। आर्थिक स्थिति के चलते उन्हें न कोचिंग पढ़ाना पड़ा। उन्होंने बिहार के पटना यूनिवर्सिटी से मैथ्स से ग्रेजुएशन किया और इसी सब्जेक्ट से मास्टर्स की भी डिग्री ली है।

नीतू सिंह (Neetu Ma'am Kitni Padhi Likhi Hai)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इसके अलावा नीतू सिंह भी सोशल मीडिया की एक मशहूर टीचर हैं। वह फेमस इंग्लिश टीचर हैं, जिनके वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं। उन्हें प्यार से नीतू मैम कहा जाता है। नीतू सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की है। अपनी डिग्री पूरी करने के बाद वह कोर्ट भी गईं, लेकिन अच्छी कमाई ना होने की वजह से उन्होंने ट्यूशन प़ाने का फैसला किया। 2015 में अपने पिता किशोर देव के नाम से दिल्ली के मुखर्जी नगर में कोचिंग सेंटर केडी कैम्पस की शुरुआत की।

Tags:    

Similar News