Style Tips For Pregnant Women: प्रेग्नेंसी में अटैंड करनी है वेडिंग, तो दीपिका पादुकोण के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
Deepika Padukone Ethnic Looks: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस और फैशन आइकन दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान एक से बढ़कर एक लुक कैरी किए थे। जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।;
Deepika Padukone Style Tips In Hindi: प्रेग्नेंसी में खुद को स्टाइल करना एक टास्क की तरह ही होता है। गर्भावस्था (Pregnancy) में समझ नहीं आता कि फंक्शन में क्या पहना जाए और किस तरह से उसे स्टाइल किया जाए। वहीं, अगर बात इस अवस्था में शादी अटैंड करने की हो तो सबकी निगाहें आप पर ही होती हैं। अगर आपको भी इस वेडिंग सीजन (Wedding Season) प्रेग्नेंसी में किसी की शादी में जाना है तो आप बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस और फैशन आइकन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के प्रेग्नेंसी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आइए देखते हैं दीपिका के कुछ जबरदस्त इंडियन लुक (Deepika Padukone Indian Looks)।
दीपिका पादुकोण के खूबसूरत एथनिक लुक्स (Deepika Padukone Beautiful Ethnic Looks Photo)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में ब्लू कलर की खूबसूरती साड़ी (Deepika Padukone In Saree) कैरी की थी, जिसमें वह बला की खूबसूरत नजर आईं। अपने बेबी बंप को छिपाने के लिए उन्होंने ओपन पल्लू ले रखा था। स्लीक हेयरडू, स्मोकी आईज और न्यूड मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। साथ ही पर्ल वाली जूलरी से लुक इनहेंस किया था। आप भी अपनी साड़ी को इस तरह कैरी कर सकती हैं।
वहीं, अगर आप लहंगा पहनने की सोच रही हैं तो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone In Lehenga) के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं, जिसमें आप बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आएंगी। दीपिका की तरह अपने लहंगे के साथ हल्का दुपट्टा कैरी किया था, जिससे आपको बहुत ज्यादा थकान भी नहीं होगी और आप आराम से फंक्शन इन्जॉय कर पाएंगे।
दीपिका पादुकोण ने अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग फंक्शन में महरून कलर का सूट (Deepika Padukone Pregnancy Look) कैरी किया था, जिसमें उनपर से किसी की भी निगाहें नहीं हटीं। प्रेग्नेंसी में आप भी अनारकली या शरारा सूट पहन सकती हैं।
अगर आप फंक्शन में अपना बेबी बंप (Baby Bump) छिपाना चाहती हैं तो इस तरह ओपन पल्लू रख सकती हैं। दीपिका पादुकोण ने भी अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट से पहले अपने बेबी बंप को हाइ़ड करने के लिए इस तरह से साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आई थीं।