रंग, पिचकारी और चिप्स की दुकानों से गुलजार हुआ बाजार
होली के त्योहार पर इस बार लोगों की जेब पर ज्यादा चोट नही लगेगी क्योंकि किसी भी तरह के सामान के दामों में बढ़ोत्तरी नही हुई है। बात चाहे चिप्स की हो या रंगों और पिचकारी की, सभी के दाम पिछले साल के बराबर ही हैं।;
लखनऊ: हर तरफ रोशन है जहाँ इस होली के त्योहार में, कुछ मैं भी खरीद लूं इस बाजार में।'
ये पंक्ति लखनऊ के बाजारों का हाल बयां कर रही है, जहां पूरे लखनऊ के लोग होली का सामान खरीदने के लिए अपने अपने घरों से बाहर निकल चुके हैं, रंग भरे इस होली के त्योहार में जहां महिलाओं को घरेलू सामान और रसोई से सरोकार होता है वहीं बच्चों को सिर्फ पिचकारी एवं रंगों से मतलब होता है, उन्हें कहां अपने आस-पास की भीड़ से लेना देना है, उन्हें तो सिर्फ अपने शौक से मतलब है।
ये भी देखें :होली: ट्रेनों के ऊपर गोबर फेंकने वालों की अब खैर नहीं, रेलवे ने किया ये विशेष इंतजाम
चिप्स, रंगों और पिचकारी के दामों में नही हुआ इजाफा
होली के त्योहार पर इस बार लोगों की जेब पर ज्यादा चोट नही लगेगी क्योंकि किसी भी तरह के सामान के दामों में बढ़ोत्तरी नही हुई है। बात चाहे चिप्स की हो या रंगों और पिचकारी की, सभी के दाम पिछले साल के बराबर ही हैं।
निशातगंज के चिप्स व्यापारी पिंकू सोनकर बताते हैं कि आलू के चिप्स इस बार भी हम पचास रुपये किलो बेच रहे हैं, और बाकी सारे चिप्स के दाम भी पिछले साल की तरह ही हैं।
वहीं पिचकारी विक्रेता मनोज का कहना है, कि उनके पास 600-700 तरह की पिचकारी है, सबसे सस्ती 30 रुपये और सबसे महंगी 1500 की पिचकारी है। लेकिन दाम पिछले साल के बराबर ही हैं।
तो अबीर-गुलाल और रंग विक्रेता संतलाल गुप्ता ने बताया- कि उनके पास सारे रंग अच्छे हैं, जो किसी तरह से नुकसान नही पहुचाएंगे। उन्होंने कहा- कि उनके पास 100-150 तरह के अबीर- गुलाल और रंग है।
ये भी देखें :लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर गौतम ने दिया गंभीर बयान
बाजार में रहा भीड़ का माहौल
शहर के सारे बाजारों में इस वक्त भीड़ नज़र आ रही है, अमीनाबाद, भूतनाथ, कपूरथला और निशातगंज जैसे बाजारों में पैर रखने तक की जगह नही है, यहां पर खरीददारों का झुंड दिखाई देता है, जो कि होली का सामान लेने के लिए शहर के कोने कोने से इक्कट्ठा हुए हैं।
जाम ने लोगों को खूब छकाया
इस त्योहार की शॉपिंग में जाम का अड़ंगा भी लगा, लोगों को जाम ने बेहाल कर दिया।
राजधानी के ज्यादातर बाजार के पास वाले चौराहों पर जाम ने लोगों को मंजिल तक जाने से रोका।
शहर में कैसरबाग, अमीनाबाद, हुसैनगंज और हज़रतगंज में जाम का सामना करना पड़ा।