Liver Damage Sign: शरीर में नजर आए ये 5 संकेत, तो समझ जाएं आपका लिवर हो रहा है डैमेज
Liver Damage Sign: लिवर का हेल्दी होना बहुत जरूरी है. लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल और खान-पान के चलते लिवर पर बोझ बढ़ता जा रहा है। यानि लिवर खराब होने की ओर बढ़ रहा है।
Liver Damage Sign: शरीर की फैक्ट्री कहा जाने वाला लिवर हमारे शरीर का जरूरी और बड़ा ठोस अंग है। लिवर शरीर में कई केमिकल बनाता है और भोजन में जाने वाले सभी तरह के जहर को बाहर निकालता है। इसके अलावा लिवर हमारे शरीर में 500 से अधिक काम करता है। इसलिए लिवर का हेल्दी होना बहुत जरूरी है, लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल और खान-पान के चलते लिवर पर बोझ बढ़ता जा रहा है। यानि लिवर खराब होने की ओर बढ़ रहा है।
ऐसे में आज हम आपको उन 5 संकेतो के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप ये जान सकें कि आपके लिवर पर बोझ बढ़ने लगा है और यह डैमेज होने की ओर बढ़ रहा है। ताकि आप इसकी देखभाल के लिए तैयार हो जाएं।
1. व्यक्ति लगातार में थकान में रहता है- जब किसी व्यक्ति को लगातार कई दिनों तर थकान रहें और यह थकान रिलेक्स करने या दवा खाने के बाद ठीक न हो। तब समझ जाएं कि यह लिवर डैमेज होने का संकेत हो सकता है। दरअसल जब लिवर खराब होने लगता है तो शरीर को एनर्जी सही से नहीं मिलती है। इसके अलावा शरीर में एनर्जी स्टोर भी नहीं होती है। ऐसे में व्यक्ति को लगातार थकान-कमजोरी रहती है।
2. स्किन-आंखों में आ जाता है पीलापन- अगर लिवर पर ज्यादा प्रेशर के कारण खराब हो रहा है, तो व्यक्ति की स्किन और आंखों के नीचे पीलापन दिखाई देने लगता है। वैसे- पीला दिखना जॉन्डिस या हेपटाइटिस बी या सी की बीमारी होती है, लेकिन ये दोनों ही बीमारियां लिवर को डैमेज करने का काम करती है।
3. अक्सर व्यक्ति के पेट में रहता है दर्द- जब किसी व्यक्ति के पेट में अक्सर दर्द रहने लगे, तो यह लिवर डैमेज का संकेत हो सकता है। दरअसल पेट में दर्द होने का कारण आंत में सूजन होती है, लेकिन इसका असर सीधे लिवर पर भी पड़ता है। जिसके कारण खाना पचाने के लिए लिवर से निकलने वाले एंजाइम कम बनते हैं। जिसके पेट में दर्द रहता है।
4. पैरों में भी आ जाती है सूजन- जब पैरों में सूजन नजर आने लगे, तो समझिए की आपका लिवर जब बहुत ज्यादा खराब है। क्योंकि जब लिवर का फंक्शन कमजोर होने लगता है, तभी पैर और टखने में सूजन आने लगती है। इसमें सूजन के साथ काफी दर्द भी रहता है।
5. स्टूल का रंग मटमैला हो जाता है- जब स्टूल का रंग मटमैला नजर आने लगे, तो यह लिवर डैमेज होने का संकेत हैं। जब लिवर से एंजाइम और एसिड नहीं बनता है या कम बनता है तो स्टूल का रंग मटमैला होने लगता है। इसका मतलब है कि आपका लिवर कमजोर होने लगा है।
अगर आपको अपने में या किसी और में इनमें से कोई भी सकेंत ज्यादा दिनों नजर आए, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। जिससे की अगर कोई दिक्कत है, तो तुरंत इलाज शुरू हो सके हैं और आप गंभीर बीमारी से बच जाएं।