Valentine's Day Wishes 2024:वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को भेजिए ये स्वीट मैसेजस, अपनी फीलिंग्स को बयां करें शायराना अंदाज़ में

Valentine's Day Wishes 2024: वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाए साथ ही उन्हें कुछ ख़ास सा तोहफ़ा दें शायराना अंदाज़ में।;

Update:2024-02-13 21:19 IST

Valentine's Day Wishes 2024 (Image Credit-Social Media)

Valentine's Day Wishes 2024: वैलेंटाइन डे ने दस्तक दे दी है ऐसे में क्या आपकी सब तैयारी हो चुकि है ? गिफ्ट्स से लेकर आपके ऑउटफिट तक साथ ही सभी प्लैनिंग्स आपने कर ली है?वहीँ अगर आपको लास्ट टाइम में कुछ समझ नहीं आ रहा तो आप अपने पार्टनर के लिए अपने हाथ से एक कार्ड तैयार कर सकते हैं जो उन्हें काफी ज़्यादा पसंद आएगा। साथ ही इसमें आप अपने दिल की बातों को लिखकर उन्हें दे सकते हैं। ये उनके पास हमेशा रहेगा। वहीँ इसमें आप अपनी फीलिंग्स को शायराना अंदाज़ में भी बयां कर सकते हैं जिसमे हम आपकी मदद कर सकते हैं। आइये एक नज़र डालिये इन कुछ खूबसूरत वैलेंटाइन डे थॉट्स या कोट्स पर।

वैलेंटाइन डे शुभकामना संदेश

मार्केट में भले ही वैलेंटाइन डे पर तमाम तरह की चीज़ें हो लेकिन आपके हांथों से बने कार्ड या एक नोट की कीमत को कोई भी चीज़ नहीं पूरा कर सकती। आप अपने किसी गिफ्ट के साथ भी इस नोट को रख सकते ,जिसे पढ़कर उन्हें बेहद ख़ुशी होगी ,आइये इसके लिए वैलेंटाइन शुभकामना संदेशों पर एक नज़र डालते हैं।

1. अच्छा लगता हैं तेरा नाम

मेरे नाम के साथ जैसे

कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो

किसी हंसीन शाम के साथ जैसे !

Happy Valentine's Day 2024

2. अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो

गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,

ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो!

Happy Valentine Day Love!

3. कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है,

कुछ बोलू तो तेरा ही नाम आता है

कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,

तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!

Happy Valentine's Day 2024

4. प्‍यार का मौसम आया,

साथ में खूब सारे गिफ्ट लाया,

तू छोड़ दे न अब सारे काम,

देख तो तेरे दिलबर का पैगाम आया

5. आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है

दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है

दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी

हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।

6. बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की

पहली ख़्वाहिश भी तुम और आखिरी भी तुम!

Happy Valentine's Day 2024

7. अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा,

कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,

की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से,

बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा।

Happy Valentine's Day 2024

8. मुस्कान हो तुम इन होठों की,

धड़कन हो तुम इस दिल की,

हंसी हो तुम इस चेहरे की,

जान हो तुम इस रूह की

Happy Valentine's Day 2024

Tags:    

Similar News