Promise Day Wishes: खास मैसेज के साथ पार्टनर से करें जिंदगी भर साथ निभाने का प्रॉमिस, भेजें ये संदेश
Valentine Week 5th Day: आप प्रॉमिस डे पर खूबसूरत और रोमांटिक मैसेज के साथ भी अपने प्रेमी से हमेशा प्यार और उनका साथ निभाने का वादा कर सकते हैं।;
Promise Day Wishes (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Promise Day 2025 Wishes In Hindi: 11 फरवरी को वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का पांचवां दिन है। इस दिन को प्रॉमिस डे (Promise Day) के तौर पर मनाया जाता है। इस मौके पर कपल्स एक-दूसरे से जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करते हैं और उन वादों को निभाने की कसमें खाते हैं। आप प्रॉमिस डे पर खूबसूरत और रोमांटिक मैसेज के साथ भी अपने प्रेमी से हमेशा प्यार और उनका साथ निभाने का वादा कर सकते हैं। हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज और विशेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने पार्टनर को सेंड कर सकते हैं।
प्रॉमिस डे पर भेजें ये मैसेज, विशेज (Promise Day Wishes, Quotes, Messages In Hindi)
1- निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक...
हसाएंगे आपको खुशी से गम तक...
वादा है तुझसे, कभी ना छोड़ के जाएंगे...
रहेंगे तुम्हारे साथ आखिरी दम तक...
Happy Promise Day My Love!
2- तेरा हाथ चाहती हूं, तेरा साथ चाहती हूं,
बाहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहती हूं,
बस यही वादा, मैं तुम्हारे साथ रहना चाहती हूं।
Happy Promise Day Dear!
3- हम जब भी साथ होंगे,
दो जिस्म एक जान होंगे,
आओ कर ले ये वादा
हम कभी ना जुदा होंगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे 2025!
4- ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूं,
ना तेरी याद में रोना चाहता हू,
जब तक जिंदगी है, मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा,
बस यही बात तुमसे कहना चाहता हूं
Happy Promise Day 2025!
5- वादा है तुझे कभी रुलायेंगे नहीं,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आंखो में रखेंगे तुझको,
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं।
हैप्पी प्रॉमिस डे 2025!
6- मोहब्बत में खुद को भूल जाऊंगा,
रहा वादा तेरी शोहरत में मैं दुनिया भूल जाऊंगा,
कभी आजमाना हमें अपनी महफिल में,
मैं तेरी खातिर दुनिया-ए-महफिल भूल जाऊंगा।
Happy Promise Day 2025!
7- तुम हुस्न की परी हो,
शायद मेरे लिए ही बनी हो,
वादा है तुम्हें दिल में सजाऊंगा
तेरे लिए जियूंगा और मर जाऊंगा।
Happy Promise Day 2025!
8- दिल कहता है जिंदगी तेरे नाम कर दूं,
जिंदगी की सारी खुशियां तेरे नाम कर दूं,
वादा कर दे अगर तू मुझसे अपने साथ का
तो यकीन मान अपनी सांस तुझे दे दूं।
हैप्पी प्रॉमिस डे 2025!
9- इस प्रॉमिस डे मैं तुमसे ये वादा करता हूं कि हमने साथ मिलकर जो भी सपने देखे हैं,
मैं अपनी ओर से हमेशा उन सपनों को पूरा करने के लिए पहले आगे कदम बढ़ाऊंगा।
Happy Promise Day My Love!
10- कसम है इस दिल की,
कसम है इस सांसो की,
कसम है इस प्यार की,
की तुझे हर पल मैं बहुत प्यार करूंगा।
Happy Promise Day!
11- लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल मे आज जैसी बात हो ना हो,
दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो.
हैप्पी प्रॉमिस डे 2025!
12- वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे
जरुरत पड़े तो दिल से पुकारना
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे
हैप्पी प्रॉमिस डे!
13- अगर आपने मुझे लाखों में चुना है
तो मेरा भी वादा है आप से
करोड़ो की भीड़ में खोने नहीं दूंगा आपको
Happy Promise Day 2025!
14- बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपने इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहों में सारा जहां भुलाते हो।
हैप्पी प्रॉमिस डे!
15- किसी की मोहब्बत तभी पूरी होती है जब तक उसमें शर्तें नहीं होती,
एहसास और ख्याल तब तक मुकम्मल नहीं होते,
जब तक उसमें वादें और कसमें नहीं होती।