Valentine's Day 2024: रविन्द्रमाथ टैगोर की लिखीं इन प्यार भरी पक्तियोँ के साथ मनाइये वैलेंटाइन्स डे

Valentine's Day 2024:बहुमुखी प्रतिभा के धनी रविन्द्रमाथ टैगोर ने लोगों को जहाँ प्रोत्साहित करने के लिए काफी कुछ लिखा वहीँ उनके द्वारा लिखी गयी ये प्यार से भरी पंक्तियाँ भी काफी पॉपुलर हैं। इन्हे आप अपने पार्टनर को भी भेज सकते हैं।;

Update:2024-01-25 11:18 IST

Valentine's Day 2024 (Image Credit-Social Media)

Valentine's Day 2024: लोकप्रिय कवि, गीतकार, संगीतकार, नाटककार और चित्रकार रवींद्रनाथ टैगोर ने अपनी जीवन में कई ऐसे विचार सभी के सामने रखे जो कई लोगों के काम आये। जब भी आप निराशा से भर जाएं उस समय टैगोर जी के ये मोटिवेशनल कोट्स आपके काफी काम आएंगे। आपको बता से कि रवींद्रनाथ टैगोर ने दो देशों का राष्ट्रगान लिखा है। साथ ही आज हम आपके लिए उनके द्वारा लिखी गयी कुछ प्यार भरी पंक्तियाँ लेकर आये हैं जिन्हे आप वैलेंटाइन्स डे पर अपने पार्टनर को सेंड कर सकते हैं।

रविन्द्रमाथ टैगोर की लिखीं प्यार भरी पंक्तियाँ

"बादल मेरे जीवन में तैरते हुए आते हैं, अब बारिश लाने या तूफान लाने के लिए नहीं, बल्कि मेरे सूर्यास्त आकाश में रंग जोड़ने के लिए।"

- रवीन्द्रनाथ टैगोर, आवारा पक्षी

प्यार कब्ज़ा का दवा नहीं करता बल्कि आज़ादी देता है।

- रवीन्द्रनाथ टैगोर

प्रेम ही एकमात्र वास्तविकता है और ये महज़ भावना नहीं है। ये परम सत्य है जो सृष्टि के मूल में निहित है।

- रवीन्द्रनाथ टैगोर

प्यार महज़ एक आवेग नहीं है, इसमें सच्चाई होनी चाहिए, जो कि कानून है।

- रवीन्द्रनाथ टैगोर

प्यार का उपहार दिया नहीं जा सकता। ये स्वीकार किये जाने का इंतज़ार किया जाता है।

- रवीन्द्रनाथ टैगोर

प्यार एक अंतहीन रहस्य है क्योंकि ऐसा कोई उचित कारण नहीं है जो इसे समझा सके।

- रवीन्द्रनाथ टैगोर

आप मुस्कुराये और मुझसे बिना कुछ बोले बात की और मुझे लगा कि इसके लिए मैं लम्बे समय से इंतज़ार कर रहा था।

- रवीन्द्रनाथ टैगोर

महिलाओं के स्वभाव में सबसे ज़्यादा बदलाव प्यार से आता है, पुरुषों में महत्वाकांक्षा से

- रवीन्द्रनाथ टैगोर

ऐसा लगता है मैंने तुमसे अनगिनत रूपों में, अनगिनत बार जन्म दर जन्म, युग-दर- युग सदैव प्यार किया है।

- रवीन्द्रनाथ टैगोर

हम दुनिया में तब रहते हैं जब हमे उससे प्यार होता है।

- रवीन्द्रनाथ टैगोर

Tags:    

Similar News