Voting in Deserving Person :योग्य व्यक्ति को ही करें मतदान
Voting in Deserving Person: भिक्षा’ जरूरतमंद को दी जाती है! ‘मतदान’ भी एक दान है, ‘योग्य’ व्यक्ति को ही करें।;
Newstrack : Network
Update:2024-05-11 16:53 IST
voting ( Social Media Photo)
Voting in Deserving Person:सब कुछ उस विराट पर छोड़ दो, जिस विराट से तुम्हारा आना हुआ है, उसी विराट पर सब कुछ छोड़ दो और निश्चिंत हो जाओ। कोई प्रार्थना नहीं, कोई मंत्र नहीं, कोई तपस्या नहीं, कोई ध्यान नहीं, कोई संकल्प नहीं, बस एक ही साधना पर रत हो जाओ-उस विराट की इच्छा। जैसे ही यह भाव, यह विचार, तुम्हारे भीतर प्रवाहित हो जाएगा, पोषित हो जाएगा कि सब कुछ उसके आदेश पर होता है। एक गहन शांति, एक हल्की बौछार तुम्हारे भीतर का सारा तनाव, सारी चिंता दूर कर देती है-ओशो
‘दान’और ‘भिक्षा’ में अंतर होता है। ‘दान’ योग्य व्यक्ति को दिया जाता है और ‘भिक्षा’ जरूरतमंद को दी जाती है! ‘मतदान’ भी एक दान है, ‘योग्य’ व्यक्ति को ही करें।
( सोशल मीडिया से साभार ।)