Winter Skin Care Tips: सर्दियों में चेहरे को रूखा नहीं होने देंगे ये उपाय, मिलेगी सॉफ्ट स्किन
Skin Care Tips For Winter: ठंड के दौरान स्किन की नमी कम हो जाती है और चेहरा ड्राई और बेजान लगने लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो इन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं।;
Winter Skin Care Tips In Hindi: सर्दियों में स्किन रूखी और बेजान नजर आने लगती है। भले ही आपका स्किन टाइप कुछ भी हो, लेकिन ठंड के दौरान त्वचा की एक्स्ट्रा देखभाल करनी पड़ती है। सर्दी के दिनों में पानी कम पीने, धूप में बैठने और ठंडी हवाओं के चलते स्किन की नमी कम हो जाती है और चेहरा ड्राई (Dry Skin) लगने लगता है। ऐसे में खुद का ही चेहरा टच करने में अच्छा नहीं लगता है। अगर आप भी विंटर में ऐसे एहसास से गुजरते हैं तो यहां हम आपके लिए बेहतरीन घरेलू उपाय (Sardiyon Ke Liye Gharelu Upay) लेकर आए हैं। जी हां, आप कुछ घरेलू चीजों की मदद से भी अपने चेहरे को सॉफ्ट और ग्लोइंग रख (Thand Mein Chehra Kaise Soft Rakhe) सकते हैं। आइए जानें कौन सी हैं वो चीजें।
सर्दियों में चेहरे पर क्या लगाएं (Sardiyon Mein Chehre Par Kya Lagaye In Hindi)
1- बादाम का तेल (Badam Ka Tel)
बादाम का तेल चेहरे के लिए बेहद अच्छा माना जाता है। बादाम विटामिन ई से भरपूर होते हैं, जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है। यह त्वचा को यंग रखने और कोलेजन उत्पादन में मदद कर सकता है। यही नहीं Almond Oil आपकी झुर्रियों को भी कम करने में सहायक साबित हो सकता है। साथ ही यह स्किन में नमी को लॉक करता है और त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है। आप रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर बादाम के तेल से मालिश कर सकते हैं। इससे आपको सुबह उठकर बेहतरीन रिजल्ट्स मिलेंगे।
2- नारियल तेल (Nariyal Tel)
इसके अलावा आप अपने चेहरे के रूखेपन को दूर करने और स्किन की ताजगी वापस पाने के लिए नारियल तेल (Nariyal Ka Tel) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह अपने मॉइश्चराइजिंग और पोषण गुणों के लिए जाना जाता है। अगर आप सर्दियों के दौरान रात के समय अपनी स्किन पर कोकोनट ऑयल (Coconut Oil) की कुछ बूंदें लगाकर मालिश करते हैं तो इससे सुबह उठने पर आपका चेहरा खिला-खिला और मॉइश्चराइज रहेगा। आप सुबह के समय भी इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ड्राई स्किन की समस्या दूर होगी।
3- एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel)
जब बात चेहरे के लिए नेचुरल जेल की हो तो एलोवेरा जेल से बेहतर कुछ नहीं है। यह स्किन केयर से लेकर हेयर केयर में इस्तेमाल किया जाता है। एलोवेरा एंटी-इंफ्लमेटरी गुण और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो स्किन की ड्राइनेस को दूर करते हैं। आप दिन में दो बार फ्रेश एलोवेरा जेल का यूज कर सकते हैं या फिर चेहरे पर रात में लगाकर सो सकते हैं। इससे चेहरा मुलायम, हाइड्रेट और ग्लोइंग बनेगा। इससे दाग-धब्बों के निशान भी धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।
4- मलाई (Milk Cream)
मलाई (Malai) एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है, जो त्वचा को पोषण और नमी प्रदान करने का काम करती है। अगर आपकी स्किन ठंड में ड्राई और बेजान हो गई है तो अपने चेहरे पर आप मलाई लगा सकते हैं। इससे न केवल चेहरा मुलायम और हाइड्रेट रहेगा, बल्कि फेस का निखार भी बढ़ेगा। यह दाग-धब्बों और टैनिंग को दूर करने में भी प्रभावी है। इसके लिए बस दूध की ताजी मलाई से चेहरे की मसाज करें। फिर करीब 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें और तौलिए से सूखा लें।
5- शहद (Honey)
शहद भी एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। शहद मॉइश्चराइजिंग गुणों और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो स्किन के लिए बेहद लाभदायक होते हैं। इसे लगाने से चेहरे का रूखापन दूर होता है और स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है। इसके लिए आपको थोड़ा सा शहद लेकर चेहरे पर लगाना है और करीब 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लेना है। इससे कील-मुंहासों की समस्या को दूर करने में भी मदद मिलती है।
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन उपायों व सुझावों पर अमल करने से पहले संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।