Most Expensive Cigarette Brands: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट ब्रांड्स
Sabse Mahngi Cigarette Kaun Si Hai: क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट कौन सी है और इसके एक डब्बे का दाम क्या है आइये आपको बताते हैं टॉप 5 दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट कौन सी है।
Most Expensive Cigarette Brands: यूट्यूब सिगरेट पीना या धूम्रपान करना सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है लेकिन क्या जानते हैं कि शरीर को नुकसान पहुंचाने वाली यह एक छोटी सी सिगरेट काफी कीमती भी होती है आईए जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट ब्रांड कौन से हैं और इसकी कीमत क्या होगी।
दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट ब्रांड्स (Most Expensive Cigarette Brands of the World)
1. ट्रेजर (Treasurer)
दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट की ब्रांड है ट्रेजर (Treasurer) है। आपको बता दे कि ये इंग्लैंड की तंबाकू कंपनी है जो काफी फेमस है इस सिगरेट के एक पैकेट की कीमत लगभग 4500 रुपए है।
2. सोब्रानी (Sobranie Cigarette)
हमारी इस लिस्ट में दूसरा नंबर है सोब्रानी (Sobranie Cigarette) है ये दुनिया की सबसे पुरानी सिगरेट ब्रांड है और इसे हम अपनी लिस्ट में शामिल न करें ऐसा तो हो ही नहीं सकता। सिगरेट के इस ब्रांड को साल 1879 में लॉन्च किया गया था वहीं इसके एक पैकेट की कीमत 800 से ₹1200 के बीच है।
3. डेविडऑफ सिगरेट (Davidoff Cigarette)
तीसरे नंबर पर है डेविडऑफ सिगरेट (Davidoff Cigarette) इसे भी दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट ब्रांड में शामिल किया गया है। ये एक्सप्रेस ब्रांड है इसके एक पैकेट की कीमत लगभग हजार रुपए है।
4. पार्लियामेंट सिगरेट (Parliament Cigarette)
हमारी इस लिस्ट में चौथा नंबर है पार्लियामेंट सिगरेट (Parliament Cigarette) का जो की दुनिया भर में काफी पॉप्युलर है। इस सिगरेट में आपको तीन तरह के पैकेट उपलब्ध होंगे वहीं इसके एक पैकेट की कीमत 350 रुपए से लेकर ₹600 के बीच में है।
5. नैट शर्मन (Nat Sherman Cigarette)
पांचवें नंबर पर है नैट शर्मन (Nat Sherman Cigarette) इस सिगरेट ब्रांड को दुनिया की सबसे लग्जरी सिगरेट माना जाता है। इस कंपनी की स्थापना 1930 में हुई थी यह ऑस्ट्रिया की कंपनी है और इसका एक पैकेट लगभग ₹700 का मिलता है।
नोट: धूम्रपान या किसी भी तरह का नशा करना सेहत के लिए हानिकारक है। न्यूज़ट्रैक इस तरह की किसी भी चीज़ को बढ़ावा नहीं देता है।