Dhruv Rathee House: पत्नी संग इस खूबसूरत घर में रहते हैं ध्रुव राठी, देखें यूट्यूबर का जर्मनी वाला घर
Dhruv Rathee Germany House: ध्रुव राठी उच्च शिक्षा के लिए जर्मनी चले गए। जूली से दिल लगाने के बाद उन्होंने जर्मनी को ही दूसरा घर बनाने का फैसला किया। आइए देखें कैसा है उनका घर।
Dhruv Rathee House: यूट्यूब की दुनिया के जाने माने शख्स ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी जूली राठी ने एक बेटे (Dhruv Rathee Baby Boy) को जन्म दिया है। जिसकी जानकारी ध्रुव ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट करके दी है। यूट्यूबर ने अपने क्यूट बेटे की भी तस्वीर फैंस संग साझा की है। ये न्यूज सामने आने के बाद यूजर्स पति-पत्नी को जमकर बधाइयां दे रहे हैं। ध्रुव अपनी पत्नी के साथ जर्मनी (Germany) में रहते हैं। यहां वो उच्च शिक्षा के लिए आए थे, लेकिन जूली से दिल लगाने के बाद उन्होंने जर्मनी को ही दूसरा घर बनाने का फैसला किया। आइए देखें कैसा है यूट्यूबर का विदेश वाला घर (Dhruv Rathee Ka Ghar)।
कहां रहते हैं ध्रुव राठी (Dhruv Rathee Kaun Hai)
सबसे पहले तो बता दें कि ध्रुव राठी एक मशहूर भारतीय यूट्यूबर और सोशल मीडिया कार्यकर्ता हैं। वह ट्रैवल व्लॉग के साथ ही भारत में सामाजिक-राजनीतिक मामलों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए वीडियो बनाते हैं। ध्रुव का जन्म हरियाणा में एक हिंदू जाट परिवार में हुआ था। हरियाणा में अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद वह उच्च शिक्षा (Dhruv Rathee Education In Hindi) के लिए जर्मनी चले गए। यहां उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। फिर नवीकरणीय ऊर्जा में मास्टर्स कंप्लीट किया।
जर्मनी में पढ़ाई के दौरान ही साल 2014 में ध्रुव की मुलाकात जूली से हुई। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती ने प्यार का रंग लेना शुरू कर दिया और फिर इस कपल ने सालों की डेटिंग के बाद साल 2021 में शादी कर ली। दोनों ने 24 नवंबर को ऑस्ट्रिया के विएना और फिर राजस्थान में शादी रचाई थी। जर्मन पार्टनर से शादी के बाद ध्रुव जर्मनी में ही बस गए हैं। वह कई साल से उसी देश में रहते हैं, लेकिन अब भी भारत के नागरिक हैं।
कैसा है ध्रुव राठी का घर (Dhruv Rathee House Inside Photos)
ध्रुव राठी अक्सर सोशल मीडिया (Dhruv Rathee Social Media) के जरिए अपने घर की झलक शेयर करते रहते हैं। ध्रुव और जूली ने अपने जर्मनी वाले घर को मिलकर बेहद खूबसूरत ढंग से सजाया है।
घर का इंटीरियर में लाइट कलर का इस्तेमाल ज्यादा किया गया है। यूट्यूबर का ये घर काफी स्पेशियस है।
घर के लिविंग एरिया में ग्रे कलर का सोफा और टीवी हॉल में व्हाइट कलर का सोफा देखने को मिलता है। इसके अलावा घर को सजाने के लिए खूबसरत लाइट्स और पौधों का इस्तेमाल किया गया है।
यूट्यूबर के घर में बड़ी-बड़ी खिड़की और दरवाजे लगाए गए हैं। जहां से भरपूर रोशनी घर में आती है और यहां से बाहर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है।
ध्रुव राठी नेटवर्थ (Dhruv Rathee Net Worth In Rupees 2024)
बात करें ध्रुव राठी की संपत्ति की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ करीब 58 करोड़ रुपये से ज्यादा है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया यूट्यूब और सोशल मीडिया है। वह हर महीने लगभग 40 लाख रुपये की कमाई कर लेते हैं।