Lok Sabha Election Voting Live : लोकसभा चुनाव के लिए सातवें व अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो गया है। इस फेज के तहत देश के 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। सातवें चरण के चुनाव में कुल 58.87 फीसदी वोटिंग हुई। 69.89 प्रतिशत वोटिंग के साथ पश्चिम बंगाल सबसे आगे रहा। वहीं 49.12 प्रतिशत पोलिंग के साथ बिहार सबसे पीछे रहा। अंतिम चरण में देश के प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है। सातवें चरण के मतदान में 904 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थें। आज जिन 57 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल की 4 और झारखंड की 3 सीट और चंडीगढ़ शामिल हैं। सातवें चरण के तहत आज 8 राज्यों के 10.06 करोड़ों वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आज मतदान के साथ ही देश में 18वीं लोकसभा का यह पर्व समाप्त हो गया। वहीं, 4 जून को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे। आखिरी व सातवें चरण के चुनाव में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, आरा से केंद्रीय मंत्री आर के सिंह, महाराजगंज से केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, चंदौली से केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, मिर्जापुर से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और जालंधर से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी की चुनावी साख दांव पर है। इस चरण में चार एक्टर मंडी से कंगना रनौत, गोरखुपर से रवि किशन व काजल निषाद और काराकाट सीट से पवन सिंह अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सब के अलावा डायमंड हार्बर से सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, पटना की पाटिलपुत्र सीट से राजग सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती, गाजीपुर से अफजाल अंसारी और मंडी से विक्रमादित्य सिंह चुनावी मैदान में हैं।