Lok Sabha Election 2024 Voting highlights: छुटपुट हिंसा के बीच 102 सीटों का रण संपन्न, बंगाल-त्रिपुरा में खूब दबी EVM
102 वर्षीय महिला ने भी डाला वोट
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: लोकसभा चुनाव 102 वर्ष की वृद्ध महिला ने वोट डालकर उन लोगों के लिए मिशाल पेश की है, जो पहले चरण में जारी वोटिंग के दौरान अभी तक वोट डालने के लिए घर से बाहर नहीं निकले हैं। तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले के रेड्डीयार्चत्रम में 102 वर्षीय महिला ने अपना वोट डाला है।
PDP का आया चुनावी घोषणापत्र
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में लोकसभा चुनाव की हो रही पहले चरण के मतदान के बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि हम कोई बड़ी पार्टी नहीं हैं, हम जम्मू-कश्मीर के हालातों को ध्यान में रखते हुए एक छोटा घोषणापत्र जारी कर रहे हैं। अभी सबसे बड़ी जिम्मेदारी संसद में जाकर राज्य के लोगों के दर्द को आवाज देना है। भूमि-संबंधी कानून जो राज्य सूची के अंतर्गत थे, उन्हें बदल दिया गया जिसके परिणामस्वरूप हमारे संसाधन चाहे वह बिजली, पानी या लिथियम हो, बाहरी लोगों को उपहार में दिए जाने लगे। विकास कार्यों का ठेका बाहरी लोगों को दिया जा रहा है। नौकरी देने के बजाय लोगों को नौकरी से हटाया जा रहा है। पिछले 5 सालों से कई युवा बिना किसी सबूत के जेल में हैं और कोई इस पर बात नहीं कर रहा है। राज्य की बागवानी पर नकारात्मक असर पड़ा है। व्यापारियों पर ईडी, सीबीआई और आईटी के माध्यम से छापे मारे जा रहे हैं। बता दें जम्मू-क्श्मीर में पहले चरण में कुछ सीटों पर वोटिंग जारी है।
सत्ता आए तो खत्म कर देंगे अग्निवीर
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: यूपी में 80 सीटों में से 8 सीटों पर जारी लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी के गौतमबुद्ध नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया है। इस दौरान अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने रैली से प्रदेश सहित देश के युवाओं को आश्वासन दिया और कहा कि मैं युवाओं को बताना चाहता हूं कि जिस दिन इंडिया गठबंधन सत्ता में आएगा, हम अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे।
तमलिनाडु में अब तक पड़े इतने फीसदी वोट
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: चुनाव आयोग के मुताबिक, तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 51.41% वोट पड़े हैं। वहीं, राज्य के कीविलावनकोड विधानसभा उपचुनाव में 45.43% मतदान दर्ज किया गया है।
'पहले दिल फिर चुनाव' पर अब्दुल्ला का पटलवार
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से कहा कि अगस्त 2019 के बाद यह पहली बार है कि यहां लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। फिर भाजपा ने कश्मीर की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह रहे हैं कि पहले लोगों का दिल जीतेंगे फिर चुनाव लड़ेंगे। इसका मतलब है कि वे दिल नहीं जीत पाए। उनका बयान ऐसे समय आया है, जब राज्य में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के वोटिंग जारी है।
वीके शशिकला ने किया मतदान
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: पूर्व एआईएडीएमके नेता वीके शशिकला ने शुक्रवार को चेन्नई में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया। बता दें कि तमिलनाडु की सभी सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहा रहे है। यह मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा।
21 राज्यों में 3 बजे तक इतना हुआ मतदान
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: 21 राज्यों की 102 सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. पहले चरण के लिए जारी वोटिंग में 03 बजे तक आंकड़े चुनाव आयोग ने जारी कर दिए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में 50 फीसदी से अधिक वोट पड़े हैं।
1. पश्चिम बंगाल- 66.35
2. मध्य प्रदेश- 53.40
3. त्रिपुरा- 68.35
4. मेघालय- 61.95
5. उत्तर प्रदेश- 47.44
6. छत्तीसगढ़- 58.14
7. असम- 60.70
8. राजस्थान- 41.51
9. जम्मू-कश्मीर- 57.09
10. उत्तराखंड- 45.65
11. मिजोरम- 49.97
12. बिहार-39.73
13. अंडमान- 55.51
14. तमिलनाडु- 51.18
15. नगालैंड-52.60
16. मणिपुर- 63.03
17. पुडुचेरी- 58.86
18. महाराष्ट्र- 44.12
19. सिक्किम- 52.72
20 लक्षद्वीप- 43.98
21. अरुणाचल प्रदेश- 55.51
इंफाल में 5 बूथों पर रोका मतदान, अनियमितता आरोप के बाद हंगामा
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: मणिपुर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोट डाले जा रहे हैं। राज्य के इंफाल में मतदान केंद्रों पर कुछ अनियमिताएं की खबरें सामने आए हैं। इस पर एक इंफाल पूर्वी डीसी ने बताया कि इंफाल में 5 थोंगजू और 31 खोंगमान जोन में कुछ महिलाओं द्वारा अनियमितता का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और रोक दिया। इसको देखते हुए मतदान अधिकारी ने मतदान केंद्र बंद कर दिया है। कुल 5 बूथों पर मतदान रोक दिया गया है। जिनमें से 2 पूर्वी इंफाल में और 3 पश्चिमी इंफाल में हैं।
मणिपुर के मतदान केंद्र में घुसे हथियारबंद लोग
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: मणिपुर के जारी लोकसभा चुनाव के दौरान एक मतदान केंद्र में हथियारबंद लोगों को घुसने की खबर है। घटना राज्य के इंफाल ईस्ट में स्थित खोंगमान मतदान केंद्र की है। इस दौरान केंद्र में फायिरंग की गई है और EVM के साथ भी तोड़फोड़ भी गई है। इस फरियंग में कई लोगों की घायल होने की खबर है। इस घटना का वीडियो एक्स पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि इस घटना की न्यूजट्रैक पुष्टि नहीं करता है।
मणिपुर के मतदान केंद्र में घुसे हथियारबंद लोग
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: मणिपुर के जारी लोकसभा चुनाव के दौरान एक मतदान केंद्र में हथियारबंद लोगों को घुसने की खबर है। घटना राज्य के इंफाल ईस्ट में स्थित खोंगमान मतदान केंद्र की है।