Lok Sabha Election Voting: तीसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग समाप्त, शाम 6 बजे तक 60.19 फीसदी वोटिंग
बंगाल में मतदान केंद्र पर फेंका गया बम
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल सहित 11 राज्यों की 93 सीटों पर जारी वोटिंग के बीच राज्य की मालदा में मतदान केंद्र पर देसी बम फेंका गया है। वारदात को उत्तर मालदा लोकसभा क्षेत्र के रतुआ बदमाशों ने एक मतदान केंद्र पास देसी बम फेंका है। हालांकि इस घटना में में किसी को चोट नहीं लगी और ना ही कोई हताहत हुआ है।
संविधान की रक्षा के लिए जान देने को तैयार
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: तीसरे चरण के जारी लोकसभा चुनाव के बीच एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस कभी संविधान को खत्म नहीं होने देगी। संविधान की रक्षा के लिए हम जान देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चाहते हैं कि संविधान खत्म हो जाए और उनका राज बिना संविधान के चले हम ये होने नहीं देंगे. हम संविधान को कभी खत्म नहीं होने देंगे।
हिमंत बिस्वा सरमा ने डाला वोट
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: कामरूप: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बारपेटा संसदीय क्षेत्र में अपना वोट डालने पहुंचे। एनडीए ने कांग्रेस के दीप बायन के खिलाफ असम गण परिषद (एजीपी) के उम्मीदवार फणी भूषण चौधरी को मैदान में उतारा है।
बंगाल के राज्यपाल सरकार के खिलाफ
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में टीएमसी नेता शांतनु सेन ने सूबे राज्यपाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सेन कहा कि राज्यपाल बीजेपी को खुश करने के लिए जगदीप धनखड़ के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। जगदीप धनखड़ बीजेपी को खुश करके भारत के उपराष्ट्रपति बने। वह (राज्यपाल) भी बीजेपी को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं। वह राज्य के सीएम के खिलाफ काम कर रहे हैं।
1 बजे तक देश में इतने फीसदी हुआ मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक, देश के 11 राज्यों की 93 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.92 फीसदी मतदान हुआ है। इन 93 सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में वोट डाल रहे जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश- 38.21 फीसदी
असम- 45.88
बिहार- 36.69
छत्तीसगढ़- 46.14
दादर एवं नागर हेवली और दमन एवं द्वीप- 39.69
गोवा- 49.04
गुजरात- 37.38
कर्नाटक- 41.59
मध्य प्रदेश- 44.67
महाराष्ट्र- 31.55
पश्चिम बंगाल- 49.27 फीसदी वोट पड़े हैं।
मैं वोट डाला, अब आपकी बारी
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: अडानी समूह के प्रबंध निदेशक (कृषि, तेल और गैस) प्रणव अडानी गुजरात के अहमदाबाद में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। वोट डालने के बाद उन्होंने परिवार संग उंगली में लगी स्याही को देखते हुए एक्स पर फोटो शेयर करते हुए एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में प्रणव अडानी ने कहा कि भारत के चुनाव न केवल दुनिया के सबसे बड़े चुनाव हैं। वे विविधता और एकता का एक उल्लेखनीय प्रदर्शन हैं, जहां हर वोट मायने रखता है। मैंने अपना संवैधानिक कर्तव्य निभाते हुए मतदान किया। अब आपकी बारी है अपना वोट दें।
CPI(M) ने पुलिस पर लगाया डराने धमकाने का आरोप
Lok Sabha Chunav 2024 voting: पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र से CPI(M) उम्मीदवार मो. सलीम ने कहा कि यहां पर लोगों को डराया धमकाया जा रहा है और आश्चर्य की बात है कि पुलिस खुद यह सब कर रही है। लोगों को वोट डालने के लिए धमकी दी जा रही। बूथ के सामने लोग खड़े होकर नारे लगा रहे हैं, पुलिस को उन्हें हटाने को कहा गया।
भूपेश बघेल ने डाला वोट
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल अपने परिवार के साथ वोट डालने के लिए पाटन के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। वह राजनांदगांव सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार संतोष पांडे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
एक ही परिवार की 5 पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के एक परिवार ने अनोखी मिसाल पेश की है। एक ही परिवार की पांच पीढ़ी ने एक समेली में बने पोलिंग बूथ पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ की कुछ सीटों पर तीसरे चरण में वोट डाल जा रहे हैं।
मुसलमानों को मिलना चाहिए आरक्षण
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: बिहार सहित 11 राज्यों की 93 सीटों पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। दूसरे चरण के चुनाव से देश में मुसलमानों के आरक्षण देने का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है। भाजपा इस मुद्दे पर कांग्रेस सहित विपक्षीय दलों पर हमलवार है। मुसलमानों के आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस खुलकर समर्थन कर रहा है तो वहीं इस कड़ी में अब लालू का दल आरजेडी भी शामिल हो गया है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए।