Lok Sabha Election Voting: तीसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग समाप्त, शाम 6 बजे तक 60.19 फीसदी वोटिंग
मतदान करने के बाद पीएम मोदी ने कही ये बात
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: गुजरात के अहमदाबाद के गांधी नगर में बने निशान हायर सेकेंडरी स्कूल पोलिंग बूथ पर लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान करने के बाद बाहर मीडिया से संवाद किया। उन्होंने कहा कि 'आज तीसरे चरण का मतदान है। हमारे देश में 'दान' का बहुत महत्व है और उसी भावना से देशवासियों को ज्यादा से ज्यादा वोट करना चाहिए। निशान हायर सेकंडरी स्कूल में मैं हमेशा मतदान करता हूं। अमित शाह यहां के उम्मीदवार हैं। मैं कल रात को ही आंध्रप्रदेश से आया हूं। गुजरात में हूं। एमपी, महाराष्ट्र, तेलंगाना जाना है। मैं गुजरात और देश के मतदाताओं से आह्वान करता हूं कि अधिक से अधिक से संख्या में मतदान करें। मैं चुनाव आयोग, पुलिस प्रशासन का भी अभिनंदन करता हूं।
पीएम मोदी ने सबसे पहले किया मतदान
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को सुबह ही पहुंचकर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला है। तीसरे चरण के चुनाव में राज्य की 26 में से 25 सीटों पर मतदान हो रहा है।
पीएम मोदी का शाह ने किया स्वागात
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: पीएम मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डालने गुजरात के अहमदाबाद के गांधी नगर में बने निशान हायर सेकेंडरी स्कूल पोलिंग बूथ पर पहुंच, यहां पर पहले से मौजूद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनका स्वागत किया। इसके बाद दोनों वोट डालने के लिए मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गए।
अमित शाह वोट डालने के लिए पहुंचे पोलिंग बूथ
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: गुजरात के अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी वोट डालने लिए पहुंचे हैं। वो भी कुछ ही समय में अपना वोट कास्ट करेंगे। पीएम मोदी ने इसी पोलिंग केंद्र पर वोट डालने के लिए आए हैं। बता दें कि तीसरे चरण में गुजरात की 26 सीटों में से 25 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
मोदी वोट डालने के लिए राजभवन से निकले
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के गांधीनगर में राजभवन से निलकर हायर सेकेंडरी स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंच गए हैं। अब कुछ ही देर में मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डालेंगे। तीसरे चरण में गुजरात की 26 सीटों में से 25 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
मोदी की अपील, वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को डाले जा रहे है वोट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के मतदाताओं से खास अपील की है। एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। 17.24 करोड़ मतदाता आज वोट डाल रहे हैं।