Lok Sabha Election Results 2024 Updates: 1 जून, 2024, मंगलवार से ढाई महीने तक चलेगा लोकसभा चुनाव-2024 का महाचुनावी रण खत्म हो जाएगा और इसकी भी घोषणा हो जाएगी कि केंद्र सत्ता में कौन आ रहा है? आज लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। सुबह आठ से परिणाम आना शुरू हो जाएंगे, देर शाम तक जारी होंगे। अगर सब कुछ समय से ठीक चला तो शाम छह बजे तक देश के लोकसभा की कुल 543 सीटों पर फैसले सामने आ जाएंगे। चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर बनाए मतगणना स्थल पर पूरी तैयारी कर चुका है। गर्मी से निपटने के लिए मतगणना स्थल पर व्यापक इंतजाम किये हैं। अराजक तत्वों से निपटाने के लिए भी सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किये हैं। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है। भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है। मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई…— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2024 यूपी और कई बड़े राज्यों सहित देश में लोकसभा चुनाव 2024 सातों चरणों में संपन्न हुआ है। पहले चरण की वोटिंग की शुरुआत 16 अप्रैल, 2024 से हुई थी और आखिरी चरण का मतदान 1 जून, 2024 को हुआ था। केंद्र में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 272 सीटों की जरूरी होती है और यह पूर्ण बहुमत का आंकड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अखिलेश यादव सहित कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला आज सामने आ जाएगा।लोकसभा चुनाव के नतीजों से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहें Newstrack.com के साथ