UP Lok Sabha Election Voting: यूपी की 14 सीटों पर 54.03 प्रतिशत मतदान, फूलपुर में सबसे कम वोटिंग
UP Lok Sabha Election Voting Live: मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ व श्वेता ओझा ने किया मतदान
UP Lok Sabha Election Voting Live: यश भारती से सम्मानित और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिक्षक सभा मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ व श्वेता ओझा असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी लखनऊ ने डुमरियागंज में मतदान किया।
UP Lok Sabha Election Voting Live: बस्ती में कई जगह EVM खराब
UP Lok Sabha Election Voting Live: बस्ती सदर विधानसभा बूथ संख्या 303 की ईवीएम खराब हो गई है। जिस वजह से से मतदान बाधित हुआ है। कप्तानगंज विधानसभा के बूथ नंबर 395 की ईवीएम खराब। यहां 30 मिनट तक मतदान बाधित रहा। रूधौली विधानसभा की बूथ नंबर 465 की ईवीएम खराब हो गई है। यहां ईवीएम को बदलकर मतदान शुरू कराया गया।
UP Lok Sabha Election Voting Live: प्रतापगढ़ में 9 बजे तक 13.15% मतदान
UP Lok Sabha Election Voting Live: प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 9:00 बजे तक 13.15% मतदान हुआ है।
प्रतापगढ़ - 13.10 %
विश्वनाथगंज -13.04%
पट्टी -13.72%
रामपुरखास - 12.85%
रानीगंज - 13.04%
UP Lok Sabha Election Voting Live: सिद्धार्थनगर में DM-SP ने किया मतदान
UP Lok Sabha Election Voting Live: सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होने जनपद वासियों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की।
UP Lok Sabha Election Voting Live: प्रतापगढ़ में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के बाद लगाया पौधा
UP Lok Sabha Election Voting Live: प्रतापगढ़ लोकसभा में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। प्रतापगढ़, रानीगंज, रामपुर खास, विश्वनाथगंज, पट्टी विधानसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है। सभी विधानसभा क्षेत्र कुल 1833312 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। अलग- अलग मतदान केंद्रों पर कुल 7608 कर्मचारी, दस हजार सैन्य व पुलिस बल मतदान कराने में कर रहे सहयोग। जनपद में पुरुष मतदाता 970013, महिला 863294, थर्ड जेंडर 5 मतदाता शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने जिला पंचायत पिंक बूथ पर मतदान करने के बाद लगाया पौधा।
UP Lok Sabha Election Voting Live: जौनपुर में EVM खराब, अभी तक नहीं शुरू हो पाया मतदान
UP Lok Sabha Election Voting Live: जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के शाहगंज स्थित बूथ संख्या 37 ग्राम पंचायत कटघर पर मतदान शुरू होने से पहले ही ईवीएम मशीन खराब हो गई है। इस वजह से यहां अबी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है। मतदाता लाइन में खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं।.
UP Lok Sabha Election Voting Live: सुल्तानपुर में EVM मशीन बदली गई
UP Lok Sabha Election Voting Live: सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर जयसिंहपुर के उपाध्यायपुर बूथ पर पर्ची मशीन खराबी आने से मॉक पोल नहीं हो सका। ईवीएम मशीन बदली गई।
UP Lok Sabha Election Voting Live: सुल्तानपुर में DM-SP ने किया मतदान
UP Lok Sabha Election Voting Live: सुल्तानपुर में जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना और पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने किया मतदान।
UP Lok Sabha Election Voting Live: प्रतापगढ़ में भी EVM खराब
UP Lok Sabha Election Voting Live: प्रतापगढ़ लोकसभा सीट में सदर विकासखंड के भोलियापुर मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब हो गई। इस वजह से मतदान रूक गया है। कतार में लगे मतदाता मशीन सही होने का इंतजार कर रहे हैं।
UP Lok Sabha Election Voting Live: अंबेडकरनगर में EVM खराब
UP Lok Sabha Election Voting Live: अंबेडकरनगर लोकसभा के बूथ गौसपुर में ईवीएम खराब हो गई। इस वजह से मतदान रुक गया। ईवीएम को बदलने का काम किया जा रहा है।