UP Lok Sabha Election Voting: पांच चरणों का मतदान समाप्त होने के बाद अब सबकी निगाहें आज होने वाले छठे चरण के मतदान पर लगी हुई हैं। छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों और बलरामपुर जिले की गैसंडी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए भी मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश में जिन लोकसभा सीटों पर आज मतदान हुआ उनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (सुरक्षित), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सुरक्षित) और भदोही सीटें शामिल हैं। इनमें से 12 सीटें सामान्य श्रेणी की और दो सीटें सुरक्षित हैं।उत्तर प्रदेश की इन 14 लोकसभा सीटों पर 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और इनमें 146 पुरुष प्रत्याशी और 16 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में जिन दिग्गजों की किस्मत का फैसला होने वाला है, उनमें मेनका गांधी, धर्मेंद्र यादव, जगदंबिका पाल, दिनेश लाल यादव निरहुआ, बाबू सिंह कुशवाहा, कृपाशंकर सिंह, रितेश पांडे, साकेत मिश्रा और लालजी वर्मा शामिल हैं। मेनका गांधी की उम्मीदवारी के कारण सुल्तानपुर सीट काफी चर्चाओं में है, जबकि सांसद जगदंबिका पाल एक बार फिर डुमरियागंज से चुनाव मैदान में उतरे हैं।