UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting: यूपी में 10 सीटों पर वोटिंग खत्म, सभी सीटों पर 55 प्रतिशत से अधिक मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: आंवला में बूथ संख्या 288 पर मशीन खराब
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: आंवला में प्राथमिक विद्यालय सिहुलिया गांव मे बूथ संख्या 288 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है। मशीन खराब होने के कारण बूथ पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने डाला वोट
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: फिरोजाबाद लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद अक्षय यादव ने इटावा में पत्नी के साथ मतदान किया। मतदान के बाद अक्षय यादव ने कहा कि 400 पार का भाजपा का नारा फेल हो चुका है। 80 जिताओ, भाजपा हटाओ का नारा सफल होगा।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: पहले मतदान फिर जलपान : मायावती
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत वोटिंग 7 बजे शुरू हो चुकी है। इस बीच बसपा मुखिया मायावती ने पहले मतदान फिर जलपान करने की अपील की है। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि देश में सात चरणों में हो रहे लोकसभा आमचुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग में पहले की तरह आज भी ’पहले मतदान फिर जलपान’ के संकल्प को नहीं भूलना है और अपने वोट की हर प्रकार से रक्षा करते हुए मतदान ज़रूर करके अपना भविष्य खुद संवारने का यह लोकतांत्रिक अवसर कतई नहीं गंवाना है। मायावती ने आगे लिखा कि चुनाव आयोग से भी विशेष आग्रह है कि विरोधी पार्टियों में भी खासकर रूलिंग पार्टी द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का लगातार किए जा रहे उल्लंघन पर सख्ती से अंकुश लगाए ताकि चुनाव सही, स्वतंत्र व निष्पक्ष हो।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: फिरोजाबाद में लगीं मतदाताओं की लंबी कतारें
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: फिरोजाबाद जनपद के टापा कला में बने बूथ संख्या 317 पर लगी मतदाताओं की लाइन। इस बूथ पर मेयर कामिनी राठौर में सबसे पहले मतदान किया है। वह मतदान शुरू होने से पहले ही बूथ पर पहुंच गई थीं।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: 50 प्रतिशत बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: यूपी में 50 प्रतिशत पोलिंग बूथों पर (10208 पोलिंग बूथों) लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जाएगा।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: बरेली में 70 साल की सईदा बानो ने डाला पहला वोट
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: बरेली में सुबह सात से मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है। मतदान केंद्रो पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। शहर के मौलाना आजाद इंटर कॉलेज में 70 साल की सईदा बानो ने पहला वोट डाला। वह सात बजे से पहले ही मतदान केंद्र पर पहुंच गईं थी।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: लोकतंत्र और संविधान बचाने को मतदान करें: अखिलेश यादव
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि लोकतंत्र और संविधान को बरकरार रखने के लिए अधिक-से-अधिक संख्या में घरों से निकलकर अपना वोट ज़रूर डालें। वोट डालने का एक दिन पूरी ज़िंदगी के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग शुरू
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। इन दस सीटों पर 100 प्रत्याशियों में आठ महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। आज इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।