Lok Sabha Election 2024 Voting: 5वें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान खत्म, कुल 57.35% वोटिंग, पश्चिम बंगाल सबसे आगे

Written By :  Viren Singh
Update:2024-05-20 16:49 IST
Live Updates - Page 6
2024-05-20 02:54 GMT

वोट डालने के लिए मुंबई के एक केंद्र पर पहुंचे आरबीआई गवर्नर

Lok Sabha Election 2024 Voting Live: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास पांचवें चरण में मुंबई में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के लिए मुंबई एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचे हैं। वह यहां अपने परिवार के संग आए हैं और कुछ ही समय में लोकसभा चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

2024-05-20 02:49 GMT

केंद्रीय मंत्री साध्‍वी निरंजन ज्‍योति किया मतदान, अधिक वोटिंग की अपील

Lok Sabha Election 2024 Voting Live: केंद्रीय मंत्री साध्‍वी निरंजन ज्‍योति ने आज यूपी के हमीरपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। साध्वी निरंजन ज्योतिन ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान महत्वपूर्ण है। यह एक राष्ट्रीय त्योहार है और लोगों को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है। मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे बाहर आएं और राष्ट्र के विकास के साथ-साथ संरक्षण के लिए भी मतदान करें।" देश की आध्यात्मिक और धार्मिक विरासत की...'जो राम को लाएंगे हम उनको लाएंगे'।'

2024-05-20 02:46 GMT

पहले मंदिर फिर वोट डालूंगा, उज्ज्वल निकम बोले

महाराष्ट्र के मुंबई में आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार उज्ज्वल निकम ने कह कि पहले मैं एक मंदिर जाऊंगा और फिर अपना वोट डालूंगा और उसके बाद, मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों का दौरा करूंगा। लोकतंत्र में मतदान एक त्योहार है और मुझे उम्मीद है सभी मुंबईवासी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

2024-05-20 02:40 GMT

अक्षय कुमार, फरहान अख्तर, जोया अख्तर ने डाला वोट

Lok Sabha Election 2024 Voting Live: महाराष्ट्र के मुंबई में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के जारी मतदान के बीच अभिनेता फरहान अख्तर और निर्देशक जोया अख्तर मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाई। अभिनेता अक्षय कुमार ने भी मुंबई में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाला। वोट डालने के बाद मीडिया को उंगली में लगी स्याही दिखाई और बात करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो। मैंने इसे ध्यान में रखते हुए वोट दिया। भारत को जो सही लगता है, उसके लिए वोट करना चाहिए। मुझे लगता है कि मतदान प्रतिशत अच्छा रहेगा।

2024-05-20 02:35 GMT

राउरकेला भाजपा विधायक बोले, ओडिशा में भी भाजपा आ रही

Lok Sabha Election 2024 Voting Live: पूर्व केंद्रीय मंत्री, ओडिशा के राउरकेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार एवं विधायक दिलीप रे ने अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा इस बूथ पर पहला वोट डाला है। मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें। भाजपा केंद्र और ओडिशा में भी अपनी सरकार बनाने जा रही है। बाते दें लोकभा चुनाव के पांचवें चरण में 5 लोकसभा सीटों और 35 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ सोमवार को वोट डाले जा रहे हैं।

2024-05-20 02:30 GMT

कश्मीर के नौगाम के बूथ पर लगीं लंबी कतारें

Lok Sabha Election 2024 Voting Live: जम्मू-कश्मीर के नौगाम में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें हुई हैं। नौगाम लोकसभा सीट से इस बार जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसी के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन प्रमुख उम्मीदवार हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में जम्मू-कश्मीर की एक निर्वाचन सीट पर मतदान हो रहा है।

2024-05-20 02:25 GMT

राजनीतिक दल विकास और कल्याण को देंगे प्राथमिकता

Lok Sabha Election 2024 Voting Live: वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए मायावती ने कहा मैं सभी से अपील करती हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें। मैं सभी राजनीतिक दलों से विकास और लोगों के कल्याण के मुद्दों को प्राथमिकता देने का अनुरोध करती हूं। उन्होंने कहा कि चाहे वह भाजपा हो या कांग्रेस, सभी दल यही कहते हैं, वे सरकार बना रहे हैं, लेकिन परिणाम घोषित होने पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। लोकसभा चुनाव में केंद्र सत्ता के बदलाव पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस बार (सत्ता में) बदलाव होगा। मैं समझ सकती हूं कि जनता चुप है और वे चुप हो कर यह सब देख रही है।

2024-05-20 02:11 GMT

बिहार में मतदान से पहले ही लगी लंबी कतार

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: बिहार में मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान शुरू होने से पहले महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिली।

2024-05-20 02:08 GMT

अनिल अंबानी और मायावती ने डाला वोट, अक्षय कुमार पहुंचे बूथ

Lok Sabha Election 2024 Voting Live: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 20 मई को वोटिंग हो रही है। इस चरण में मुंबई की सभी लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। बिजनेसमैन अनिल अंबानी ने मुंबई में वोट डाला है। अक्षय कुमार-फरहान अख्तर मतदान केंद्र पर वोटिंग पहुंचे गए हैं और कुछ समय में अपना वोट कास्ट करेंगे। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लखनऊ के राजभवन के पास बने एक सरकारी स्कूल में पोलिंग बूथ पर वोट डाला है। मायावती ने मॉल एवेन्यू स्थित चिल्ड्रेन पैलेस स्कूल में वोट डाला है। 

2024-05-20 01:51 GMT

पांचवें चरण का मतदान शुरू

Lok Sabha Election 2024 Voting Live: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। सोमवार को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 49 संसदीय सीटों पर वोट डाले रहे हैं। इसके अलावा ओडिया राज्य की 35 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है। लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 से बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी।



Tags:    

Similar News