MP News: टी-20 मैच से पहले नगर निगम का छापा, 32 लाख का मांगा टैक्स

MP News: यह तीसरा और अंतिम टी-20 मैच होगा। लेकिन आज मैच शुरू होने से पहले ही नगर निगम की टीम ने होलकर स्टेडियम में छापामार कार्रवाई की और बकाया सम्पत्तिकर भुगतान करने को कहा है।

Written By :  Durgesh Sharma
Update: 2022-10-04 11:04 GMT

MP News municipal corporation raids at holkar stadium in indore (Social Media)

MP News: आज 04 अक्टूबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत-द.अफ्रीका के बीच मैच खेला जाएगा। यह तीसरा और अंतिम टी-20 मैच होगा। लेकिन आज मैच शुरू होने से पहले ही नगर निगम की टीम ने होलकर स्टेडियम में छापामार कार्रवाई की और बकाया सम्पत्तिकर भुगतान करने को कहा है। बकाया भरने के लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को मार्च-2023 तक का समय दिया गया है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी 32 लाख बकाया कर के साथ ही रोड सेफ्टी सीरीज का मनोरंजन कर की मांग कर रहे हैं।

एमपीसीए पदाधिकारियों ने यह कहकर मना कर दिया कि उस सीरीज में हमारी सहभागिता नहीं थी इसलिए हमारा उससे कुछ लेना-देना नहीं था। निगम ने टी-20 मैच का मनोरंजन कर भी मांगा है। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चैयरमैन अभिलाष खांडेकर ने पत्र के माध्यम से मुख्य सचिव को मामले की जानकारी दी है। वहीं, फिलहाल निगम के अधिकारी इस मामले पर मुहं खोलने से कतरा रहें हैं।

एमपीसीए चैयरमैन अभिलाष खांडेकर ने पत्र में लिखा कि मैं आज आईएमसी अधिकारियों और आयुक्त के अत्यधिक अनुचित, उच्चस्तरीय रवैये से बहुत व्यथित हूं। आईएमसी ने संपत्ति कर बकाया के लिए एमपी क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) कार्यालय पर आज छापा मारा, जब कार्यालय पर कोई नहीं था। हमारे पास 31 मार्च 2023 तक भुगतान करने का समय है। आज जब सबकी निगाहें यहीं पर टिकी हैं।

इंदौर शहर की छवि को बचाने के लिए आज हमें लगभग 32 लाख का भुगतान करना पड़ा। एक उच्चायुक्त, अभिमानी लता अग्रवाल ने निष्कासन गिरोह का नेतृत्व किया, हमारे कार्यालय में धावा बोल दिया और निचले अधिकारियों को धमकाने के लिए एमपीसीए के लेखा अनुभाग में बैठ गई। उसने पहले के मैचों के मनोरंजन कर की मांग की जो एमपीसीए द्वारा आयोजित नहीं किए गए थे।

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच के मनोरंजन कर का भुगतान करने की मांग की। वह कई अधिकारियों के साथ मेरे कैबिन में आई और मुझे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। वह बार-बार दोहराती रही कि आईएमसी कॉमरेड पाल ने उसे हमारे पास भेजा है।

अंतरराष्ट्रीय खेल से एक दिन पहले, आईएमसी मेरे संगठन की बिना किसी गलती के छापा मारता, हमने कभी कर का भुगतान करने में गलती नहीं की थी। यह सब रिकॉर्ड में है। यह सब, आईएमसी में युवा आईएएस अधिकारियों के लिए कुछ पास के लिए, मुझे बताया गया है। क्या वे यहां सार्वजनिक सेवा के लिए हैं या अपने लिए, लोगों को आश्चर्य है? मैंने अपनी परंपरा और शिष्टाचार के अनुसार खुद पाल को 25 पास पहले ही भेज दिए थे। इस असहनीय घटना से मैं तत्काल महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव और संभागायुक्त डॉ.शर्मा के संज्ञान में लाया हूं... कोई प्रभाव नहीं। आप जनहित के इस गंभीर मामले को देखें।

Tags:    

Similar News