PM Modi MP Visit: पीएम मोदी ने पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी, बोले- सनातन को तहस-नहस करना चाहता है INDIA अलायंस
PM Modi MP Visit: पीएम मोदी ने बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया। जिसमें प्रेट्रो केमिकल प्लांट भी शामिल है।;
PM Modi MP Visit: मध्य प्रदेश सहित कुछ राज्यों में इस साल के अंत तक चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। चुनावी राज्यों में राजनीतिक बिसात बिछनी शुरू हो गई है और सभी पार्टियों ने वोटर्स को लुभाना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (14 सितंबर) को मध्य प्रदेश के सागर जिले के दौरे पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के बीना पहुंचे। पीएम मोदी ने बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया। जिसमें प्रेट्रो केमिकल प्लांट भी शामिल है।
पीएम मोदी जनसभा को कर रहे संबोधित
पीएम मोदी ने बीना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड की धरती वीरों-शूरवीरों की धरती है। भूमि को बीना-बेतवा का आशीर्वाद मिला हुआ है। मुझे तो महीने भर में दूसरी बार सागर आकर आप सभी के दर्शन का सौभाग्य मिला। मैं शिवराज सरकार का भी अभिनंदन करता हूं कि आज आप सभी के बीच आकर आपके दर्शन का अवसर दिया। पिछले बार मैं संत रविदास जी की उस भव्य स्मारक के अवसर पर आपके बीच आया था। आज मुझे मध्यप्रदेश के विकास को नई गति देने वाली अनेक परियोजनाओं का भूमि पूजन करने का अवसर मिला। ये परियोजनाएं इस क्षेत्र के ओद्यौगिक विकास को नई ऊर्जा देगी। इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने वाली है।
कांग्रेस ने बुंदेलखंड को पानी के लिए तरसा कर रखा था: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि यह परियोजनाएं इस क्षेत्र के औधोगिक विकास को ऊर्जा देगी। इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50,000 करोड़ से अधिक खर्च करने वाली है। आप कल्पना करें कि इतने रुपए हमारे देश के कई राज्यों का कुल बजट भी नहीं होता जितना आज एक कार्यक्रम के लिए भारत सरकार लगा रही है। पीएम ने कहा कि हमने मध्य प्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई, क़ानून व्यवस्था को स्थापित किया। लोगों को ध्यान होगा कि कैसे कांग्रेस ने बुंदेलखंड को पानी के लिए तरसा कर रखा था। आज की सरकार में हर घर तक सड़क, बिजली पहुंच रही है। आज बड़े-बड़े निवेशक मध्य प्रदेश आना चाहते हैं, नई-नई फैक्ट्री लगाना चाहते हैं। अगले कुछ सालों में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास की नई ऊंचाईयां छूने जा रहा है।
'इंडिया गठबंधन वाले सनातन को तहत-नहस करना चाहते'
पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्षी गठबंधन पर भी हमला बोला। उन्होने कहा कि इंडिया गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिन विचारों ने इतने वर्षों तक जोड़ा है, उसे तबाह कर दो। जिस सनातन के जरिए अहिल्याबाई होल्कर ने महिलाओं का उत्थान किया। ये इंडिया गठबंधन उसे समाप्त करना चाहता है। जिस सनातन को गांधीजी ने जीवनभर माना उनके आखिरी शब्द बने हे राम, ये इंडिया गठबंधन के लोग उस सनातप परंपरा को समाप्त करना चाहते है। ये विपक्षी सनातन को तहस-नहस करना चाहते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि आपका सेवक मोदी हर गारंटी को पूरी कर रहा है। इस रक्षाबंधन के मौके पर हमने गैस सिलेंडर की कीमत कम कर दी। अब बहनों को सिलेंडर 400 रूपए सस्ता मिल रहा है। अभ देश में 75 लाख और बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाएगा। हम अपनी गारंटी पूरी करने के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं। हमने बिचौलियों को खत्म कर दिया।
50 हजार करोड़ की लागत से बनेगा पेट्रोकेमिकल्स
बीना रिफाइनरी में 49,926 करोड़ रुपए लागत का पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स बनने से 15 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और 2 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। अभी बीपीसीएल बीना 7.8 मिलियन मीट्रिक टन प्रतिवर्ष क्षमता की रिफाइनरी संचालित करता है। ये उत्तर और मध्य भारत की बढ़ती ईंधन की मांग पूरी करने के लिए सक्षम है। पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स 5 साल की अवधि में बनकर तैयार होगा। इसके पूरा होने से बीपीसीएल बीना की क्षमता 7.8 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटीपीए) प्रतिवर्ष से बढ़कर 11 एमएमटीपीए हो जाएगी। पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की नवीन इकाई में उत्कृष्ट तकनीक वाले 1.2 एमएमटीपीए क्षमता के एथलीन क्रैकर कॉम्प्लेक्स की स्थापना भी होगी। साथ ही डाउन स्ट्रीम पेट्रोकेमिकल संयंत्र भी स्थापित किया जाएगा।