Madhya Pradesh: फर्जी बॉयोमीट्रिक अंगूठा बनाकर खाते से पैसा निकालते थे, 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Madhya Pradesh: पुलिस ने फर्जी बायोमैटिक अगूठा बनाकर खाते से पैसा निकालने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Update: 2022-10-09 14:21 GMT

जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी। 

Madhya Pradesh: फर्जी बॉयोमीट्रिक अंगूठा बनाकर खाते से पैसा निकालने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित ऋषकुमार पिता ओम प्रकाश उम्र 31 वर्ष शाखाप्रबंधक मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा खटखरी के द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र खाताधारक इन्द्रपाल सिंह पिता बुद्धसेन सिंह निवासी हनुमना से लगातार पिछले दो-तीन महिनों से चाकघाट जिला रीवा से कियोस्क बैंक के माध्यम से एईपीएस सिस्टम से रुपये निकासी की जा रही थी की।

ये है पूरा मामला

जानकारी आईटी विभाग प्रधान कार्यालय सागर द्वारा 30 सितंबर 2022 को मोबाइल से सूचना प्राप्त हुई, जिस पर उक्त खाता क्रमांक के धारक से जानकारी ली गई तो बताया कि मेरे द्वारा किसी भी प्रकार का कियोस्क बैंक चाकघाट से रुपये का लेन देन नहीं किया गया है। कोई व्यक्ति दवारा इन्द्रपाल सिंह के खाता क्रमांक 8078326071 से धोखाधड़ी कर कियोस्क बैंक से बायो मेट्रिक डिवाइस के माध्यम से अवैधानिक गैर कानूनी ढंग से राशि का आहरण किया गया है। इसकी रिपोर्ट पर थाना शाहपुर में अपराध क्रमांक 228/2022 धारा 420 एवं 66 (डी) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

एसडीओपी ने टीम गठित कर ढूंढें आरोपी

विवेचना के दौरान एसडीओपी नवीन दुबे के द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी शाहपुर उपनिरी, बालकेश सिंह एवं थाना प्रभारी चाकघाट उपनिरी, अभिषेक पटेल के नेतृत्व में संयुक्त टीमों का गठन कर लगातार अज्ञात आरोपी की पतासाजी कराई गई, जिस कियोस्क से खाता धारक के खाते से पैसा निकाला गया था। उस कियोस्क संचालक उमेश साकेत से पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया, जिन्होंने बताया कि खाता धारक से यह बोल कर कि सभी का रिकार्ड रखना पडता है और खाता धारक के अंगूठे का निशान एक प्रिन्ट कागज पर ले कर उसका नाम व आधार नम्बर लिखवा लेना और अपने साथी मणिराज सिंह को अगूठे का फिंगर प्रिन्ट बनवाने को देना मणिराज सिंह ने इलाहाबाद में शहाबुद्दीन एवं फिरोज के यहां से दो हजार रुपये में फिंगर बनवाकर उमेश साकेत को देना बताया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

आरोपियों के कब्जे से कम्प्यूटर, प्रिन्टर और मोहर मशीन एवं एक अन्य सामग्री जप्त कर कब्जे में पुलिस ने लिया और मामले में धारा दर्ज की और उक्त आरोपियों के द्वारा घटना घटित करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम

  • मणिराज सिंह पिता महेन्द्र पाल सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी चालू थाना बारा जिला प्रयागराज (उ.प्र.)
  • शहाबुद्दीन उर्फ धोले पिता गयासुद्दीन उम्र 38 वर्ष निवासी फुलदाबाद याना फुलदाबाद जिला प्रयागराज (उ.प्र.)
  • मोहम्मद फिरोज अहमद पिता मोहम्मद असलम उम्र 40 वर्ष निवासी मन्सूर पार्क बक्सीबाजार थाना फुलदाबाद जिला प्रयागराज (उ.प्र.)
  • उमेश कुमार साकेत पिता रामसभा साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी बहोडी वार्ड क्रमांक 15 थाना चाकघाट जिला रीवा

आरोपियों के पास से ये सामान किया बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अदद प्रिन्टर, दो अदद मानीटर, माऊस कीबोर्ड, दो अदद सी.पी. यू. एक अदद पॉलिमर स्टाम्प यूनिट मशीन, दो अदद यू.पी.एस. एक अदद कैची, दो अदद कांच, एक अदद बायोमैट्रिक फिंगर मशीन, एक अदद पेन ड्राइव, चार अदद पालीथीन जिसमें रबड़ के टुकड़े में फिंगर प्रिन्ट बना है 20 नग बटर पेपर, 10 एमएल प्रिन्ट इन कैंसर, मोहर बनाने का केमिकल, पालिस बस एवं अन्य सामग्री बरामद की है।

पुलिस टीम

आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी चाकघाट उपनिरी. अभिषेक पटेल व उनकी टीम, थाना प्रभारी शाहपुर उपनिरी. बालकेश सिंह उपनिरी. नगेन्द्र यादव, उपनिरी. प्रजा पटेल, आरक्षक विवेकान्द यादव, सोनू सिंह,सुरेश डाबर,अंकित सिंह सन्तोष रावत, विनीत पाण्डेय, सुमित कुमार, निवास सिंह धर्मपाल सिंह धर्मराज प्रजापति,धर्मराज सिंह, आशुतोष मिश्रा, रमाशंकर त्रिपाठी ने अहम भूमिका रही ।

Tags:    

Similar News