Black Fungus: महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस बना मुसीबत, 90 मरीजों की मौत, 1500 संक्रमित

Black Fungus: महाराष्ट्र में कोरोना के कहर के साथ ब्लैक फंगस का भी खतरा देखने को मिल रहा है। यहां ब्लैक फंगस के 1500 केस पाए गए हैं।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Monika
Update:2021-05-20 09:01 IST

मुंबई: अभी लोग कोरोना वायरस (Coronavirus)  के कहर से जुंझ रहे है इसी बीच ब्लैक फंगस इन्फेक्शन (Black fungus) ने लोगों को और ज्यादा डरा दिया है। पिछले कुछ दिनों से ब्लैक फंगस के मामले देखने को मिल रहे है। जिसमें सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस का खतरा महाराष्ट्र पर मंडरा रहा है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में म्यूकोर्मिकोसिस (Black Fungus) से 90 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 1500 केस पाए जिसमें 500 लोग ठीक हुए और बाकी 850 लोगों का अभी इलाज चल रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि इस बीमारी से लड़ने के लिए 1.90 लाख एम्फो-बी इंजेक्शन का आर्डर दिया गया है। इस बीमारी में इम्फोेटेरेसिन-बी की जरूरत होती है। उन्होंने सरकार से दवा एलॉट करने की मांग की है।

उद्धव सरकार ने जारी की गाइडलाइन

ब्लैतक फंगस बीमारी को फैलते देखते हुए उद्धव सरकार ने डॉक्टर्स के लिए 9 पेज की गाइडलाइन जारी की है। इसके साथ ईएनटी, डेंटिस्ट, आई स्पेशलिस्ट की व्यवस्था की जा रही है, जिससे एक हजार अस्पताल में इलाज हो पायेगा। इसमें होने वाले खर्च की व्यवस्था महात्मा ज्योतिबा फुले आरोग्य योजना के तरह किया जाएगा।

बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना का कहर बरकरार है। लोग अब भी बड़ी संख्या में संक्रमण से मर रहे है।लॉकडाउन होने के बाद भी संक्रमण दर में कोई कमी नहीं देखने को मिली है ।और अब तो ब्लैहक फंगस के मामले भी बढ़ने लगे हैं।महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि म्यूकोर्मिकोसिस (Black Fungus) के लिए 2 लाख के करीब इंजेक्शन की ज़रूरत पड़ेगी। जो अभी उपलब्ध नहीं है।

महाराष्ट्र को मिली राहत

आपको बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना केस घटे हैं जिसके बाद कोरोना रिकवरी रेट 90 % से बढ़ा है। एक्टिव केस 7 लाख से घटकर 4 लाख पर आ गया है। रोजाना कोरोना टेस्टिंग ढाई लाख तक बढ़ी है। वहीं राज्य में कोरोना वैक्सीन लगवाने में भी एक नंबर पर है। अब तक 2 करोड़ 2 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। लेकिन इसपर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि टीकाकरण की भरपाई नहीं कर पा रही है। जिसके चलते 5 करोड़ वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर खोला गया है।

आपको बता दें, देश में कोरोना के मामले कुछ हद तक कम हुए है लेकिन खतरा अब भी बरकरार है । देश में पिछले 24 घंटों में 2.67 नए मामले सामने आए, जबकि 4529 कोरोना मरीजों की मौत हो गई । अच्छी बात ये है कि इस दौरान 3. 89 लाख मरीज ठीक भी हुए । महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 34,031 नए केस मिले. 594 लोगों की कोरोना से मौत हो गई । यूपी में बीते 24 घंटों में यूपी में कोरोना के 7,336 नए केस मिले और 282 लोगों की मौत हुई । दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,846 नए केस रिकॉर्ड हुए हैं ।

Tags:    

Similar News