Maharashtra: पीएम मोदी की आगवानी करने पहुंचे उद्धव, एसपीजी ने आदित्य ठाकरे को रोका, सीएम उद्धव की कार से उतारा

Maharashtra: पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे सीएम उद्धव ठाकरे तब नाराज हो गए तब पीएम की सुरक्षा में शामिल SPG ने उनके बेटे आदित्य ठाकरे को सीएम की गाड़ी से उतरने के लिए कह दिया।

Update:2022-06-14 18:39 IST

पीएम मोदी की आगवानी करने पहुंचे सीएम उद्धव ठाकरे व अन्य (फोटो साभार- ट्विटर)

Maharashtra News: राजनीति में सहयोगी से प्रतिद्वंदि बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) लंबे अरसे बाद एक साथ एक मंच पर दिखे। हालांकि, दोनों नेताओं के बीच हुई इस मोस्ट अवेटेड मुलाकात से पहले शिवसेना प्रमुख और राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे को एक असहज करने वाली स्थिति से गुजरना पड़ा। सियासत में उनके साथ साये के साथ रहने वाले उनके मंत्री पुत्र आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) के साथ एसपीजी के बर्ताव ने उन्हें परेशान कर दिया।

दरअसल, पीएम मोदी का स्वागत (PM Modi Welcome) करने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे कोलाबा स्थित नौसेना के हेलीपोर्ट आईएनएस शिकरा गए थे। उद्धव की कार में उनके बेटे और कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे भी सवार थे। पीएम मोदी की सुरक्षा में शामिल एसपीजी कर्मियों ने आदित्य ठाकरे को सीएम की गाड़ी से उतरने के लिए कह दिया। एसपीजी के इस बर्ताव से महाराष्ट्र सीएम नाराज हो गए, जिसके बाद आदित्य ठाकरे को पीएम के पास जाने दिया गया।

एसपीजी की प्रतिक्रिया

इस पूरे घटनाक्रम पर विवाद बढ़ता देख एसपीजी ने प्रतिक्रिया दी है। एसपीजी का कहना है कि पीएम मोदी की आगवानी करने वाले वीआईपी की सूची में कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे का नाम नहीं था। इसलिए उन्हें गाड़ी से उतरने के लिए कह दिया गया। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एसपीजी के इस कदम पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आदित्य सिर्फ उनके बेटे के रूप में नहीं थे, बल्कि प्रोटोकॉल मंत्री के तहत अगवानी करने आए हैं।

लंबे अरसे बाद साझा किया मंच

2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बीजेपी और शिवसेना के संबंध टूट गए। दोनों साथ चुनाव लड़ने वाली पार्टियां आज विधानसभा में एक दूसरे के सामने हैं। भाजपा और शिवसेना के नेताओं के बीच रिश्तों में आई कड़वाहट जगजाहिर है। यहां तक कि शिवसेना प्रमुख और राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में पीएम मोदी के कार्यक्रमों से भी दूरी बना ली थी। 25 अप्रैल को जब PM महाराष्ट्र में थे, तब उद्धव ने उनके कार्यक्रम से किनारा कर लिया था। दोनों नेताओं के बीच पिछली मुलाकात 8 जून 2021 को दिल्ली में हुई थी। तब दोनों नेताओं के बीच बंद दरवाजे में करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई थी।

बता दें कि पीएम मोदी ने मुंबई में आज राजभवन स्थित जल भूषण बिल्डिंग का उद्घाटन किया। यहां उन्होंने क्रांतिकारियों की गैलरी का भी इनॉगरेशन किया। इसके बाद वह बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मुंबई समाचार के द्विशताब्दी इवेंट में शामिल हुए। पीएम मोदी ने इस समाचार पत्र के प्रकाशन के दो सौ साल पूरा होने पर एक डाक टिकट भी जारी किया है। इन दोनों कार्यक्रमों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार भी शामिल हुए। इससे पहले पीएम मोदी ने पुणे में संत तुकाराम शिला मंदिर का लोकार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

दोस्तों देश दुनिया से जुड़ी किसी भी खबर को सबसे पहले जानने के लिए फालो करें Google News पर करें हमें।

Tags:    

Similar News