कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में लगेगा लॉकडाउन! CM उद्धव का बड़ा बयान
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर लॉकडाउन लगा तो महीने भर में कोरोना नियंत्रित हो जाएगा।
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना महामारी ने तबाही मचा रखी है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में उद्धव ने कहा कि कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए सभी को मिलकर फैसला लेना होगा। सीएम ने कहा कि अगर लॉकडाउन लगा तो महीने भर में कोरोना नियंत्रित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 से 20 अप्रैल के बीच स्थिति बहुत खराब हो सकती है।
आठ दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का संकेत
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि फिलहाल 50 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि महीने भर में एक लाख से ज्यादा रेमडेसिविर की जरूरत पड़ सकती है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही है। इसको रोकना बेहद जरूरी है। पुणे और मुंबई जैसे शहर में ट्रेसिंग करना बहुत मुश्किल है। रेमडेसिविर के बारे में निजी अस्पतालों से पूछा जाएगा।
बिना सोचे अगर लॉकडाउन किया, तो गुस्सा फूट पड़ेगा: फडणवीस