महाराष्ट्र में संपूर्ण लाॅकडाउन पर फैसला आज, CM ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू। रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू जारी

Published By :  Suman Mishra | Astrologer
Update:2021-04-10 10:12 IST

सोशल मीडिया से फोटो

मुंबईःदेश में सबसे अधिक कोरोना वायरस से प्रभावित राज्‍य महाराष्‍ट्र में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर में हालात बिगड़ रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए शनिवार को सभी पार्टियों की बैठक बुलाई है। 

बैठक में सभी पार्टियों के नेताओं से विचार-विमर्श कर पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के प्रतिबंधों को लेकर चर्चा की जाएगी।इस संबंध में विपक्षी नेताओं का भी विचार लिया जाएगा। खबरों के मुताबिक ये बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी।

कोरोना का अलर्ट

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू जारी है। इस दौरान रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक पाबंदियां लागू हैं। यहां अगले आदेश तक कर्फ्यू जारी रहेगा। यही आदेश रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक पंजाब में भी 30 अप्रैल तक लागू है।

शुक्रवार को भी राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 58,993 नए मामले सामने आए थे जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32,88,540 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके साथ ही महामारी से 301 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 57,329 पर पहुंच गई। पिछले कुछ दिनों से राज्य में संक्रमण के 55,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इस साल सात अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 59,907 मरीज सामने आए थे।




कोरोना से हालात फिर बिगड़ गए 

कोरोना के मामले में भारत रिकॉर्ड तोड़ रहा है। एक दिन में अब एक लाख से ज़्यादा मामले आ रहे हैं। कोरोना से हालात फिर बिगड़ गए हैं। हर तरफ खतरा फिर बढ़ गया है। कोरोना ने ऐसी स्पीड पकड़ी है, कि सात-आठ महीने का रिकॉर्ड टूट गया है। पहली बार देश में अबएक दिन में एक लाख से ज़्यादा मरीज मिल रहे हैं। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब में हालात बहुत बिगड़ गए हैं। इन तीन राज्यों में केंद्र ने एक्सपर्ट्स की 50 टीमें भेजी हैं। इनमें 30 टीमें महाराष्ट्र में, 11 छत्तीसगढ़ में, 9 टीमें पंजाब गई हैं ।

Tags:    

Similar News