Maharashtra Suicide: नौ लोगों ने की खुदखुशी, इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
Maharashtra News: महाराष्ट्र के सांगली में एक ही परिवार के नौ लोगों ने एक साथ सामूहिक आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।
Maharashtra News: महाराष्ट्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर सांगली जिले (Sangli) के महिसल (Mhaisal) में एक ही परिवार के नौ सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या (Mass Suicide) कर ली है। इन लोगों ने जगह खाकर खुद की जीवनलीला समाप्त कर ली। इस खबर के सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि इन 9 सदस्यों में से छह शव घर में बरामद हुए हैं, जबकि तीन शव दूसरे घर में मिले हैं। परिवार के इतने लोगों ने एक साथ सुसाइड क्यों किया, इसका खुलासा नहीं हो सकता है। हालांकि पुलिस ने आशंका जताई है कि कर्ज के चलते परिवार ने सामूहिक आत्महत्या (Mass Suicide In Maharashtra) की है।
आत्महत्या करने वालों में इनके नाम शामिल
आत्महत्या करने वालों में 52 वर्षीय पोपट यल्लप्पा वनमोर, संगीता पोपट वनमोर (48 वर्ष), तीस वर्षीय अर्चना पोपट वनमोर, 28 साल का शुभम पोपट वनमोर, 49 वर्षीय माणिक यल्लप्पा वनमोर, 45 वर्षीय रेखा माणिक वनमोर, 15 साल के आदित्य माणिक वन, 28 वर्षीय अनीता माणिक वनमोर और अक्कताई वनमोर (72) शामिल हैं।
कैसे हुआ घटना का खुलासा?
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मिराज तालुका के महिसल में डॉक्टर दंपति के घर में एक ही समय में नौ लोगों ने जहर खाकर सामुहिक आत्महत्या कर ली। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने उनके घर का दरवाजा खोला। दरअसल, सोमवार सुबह दोनों ही घरों के दरवाजे नहीं खुले थे, ऐसे में आसपास के लोगों ने दरवाजा खोला तो शव को देख वे दंग रह गए। जिसके बाद आनन फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
दोस्तों देश दुनिया से जुड़ी किसी भी खबर को सबसे पहले जानने के लिए फालो करें Google News पर करें हमें।