Maharashtra: कल हो सकता है शिंदे कैबिनेट का विस्तार, जानें कितने मंत्री लेंगे शपथ

Maharashtra: कल शिंदे सरकार का कैबिनेट विस्तार हो सकता है। 20 से अधिक मंत्री शपथ ले सकते हैं। नए मंत्रियों का शपथग्रहण कार्यक्रम राजभवन में होगा।

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2022-08-08 15:39 IST

शिंदे कैबिनेट का विस्तार। (Social Media)

Maharashtra: महाराष्ट्र की एकनाथ शिदें सरकार (eknath Shinde government) के सत्ता में आए एक माह से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) काफी समय से इसका गोलमटोल जवाब देते रहे हैं। इस बीच इसे लेकर अहम जानकारी सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कल शिंदे सरकार (Shinde Government) का कैबिनेट विस्तार हो सकता है। 20 से अधिक मंत्री शपथ ले सकते हैं। नए मंत्रियों का शपथग्रहण कार्यक्रम राजभवन में होगा।

शपथग्रहण कार्यक्रम के अगले दिन यानी 10 अगस्त से विधानमंडल का सत्र भी शुरू हो जाएगा, जो 18 अगस्त तक चलेगा। दोनों पक्ष के कितने – कितने मंत्री होंगे, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। दरअसल इससे पहले मीडिया में शपथग्रहण की तारीखों को लेकर कई बार अटकलें लग चुकी हैं लेकिन हरबार यह तारीख बीतने के बाद निराधार साबित हुईं। मगर अब माना जा रहा है कि 15 अगस्त से पहले ये कार्यक्रम हो सकता है।

विपक्ष की निशाना और फड़नवीस का पलटवार

विपक्षी शिवसेना (Shivsena), एनसीपी (NCP) और कांग्रेस मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी को मुद्दा बना रही है। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि केवल दो लोग मिलकर सरकार चला रहे, जिससे सरकार का कामकाज प्रभावित हो रहा है। विपक्ष के नेता अजीव पवार (Leader Ajiv Pawar) ने कहा कि विस्तार में देरी कारण चुने हुए प्रतिनिधि अपने अधिकारों से वंचित हैं। इस पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार (mahavikas aghadi government) के दौरान 32 दिन तक सिर्फ पांच मंत्री थे। अजीत पवार शायद ये भूल गए होंगे। वहीं सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने भी कहा कि इससे सरकार का कामकाज प्रभावित नहीं हुआ है। वो और डिप्टी सीएम फड़नवीस मिलकर फैसले ले रहे हैं।

बता दें कि शिवसेना (Shivsena) में एकनाथ शिंदे (Eknath Sihnde) के नेतृत्व में हुए विद्रोह के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी। बीजेपी आलाकमान ने चौंकाने वाला निर्णय लेते हुए शिवसेना के बागी गुट का नेतृत्व करने वाले एकनाथ शिंदे को सीएम और पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) को उपमुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया। 30 जून को दोनों नेताओं ने पद की शपथ ली। इसके बाद से मंत्रिमंडल विस्तार के अटकलों का दौर जारी है। 

Tags:    

Similar News