Maharashtra Accident: पुणे – सोलापुर हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई।

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2023-02-01 12:38 IST

Maharashtra Accident (Image: Social Media)

Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के पुणे में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुबह 5 बजे के करीब पुणे – सोलापुर हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक को पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक लग्जरी बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में 4 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 15 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और लोगों को बस से निकाला। सभी जख्मी यात्रियों को एंबुलेंस से पुणे के अस्पताल में भेजा गया। वहीं, चार शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों का शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दे दी गई है।

सुबह पांच बजे हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा बुधवार सुबह करीब 5 बजे के आसपास पुणे जिले के यवत गांव के पास पुणे – सोलापुर हाईवे के पास हुआ है। पुलिस ने बताया कि सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार से आ रही एक लग्जरी बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया। हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री बस में सोए हुए थे।

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाय। वहीं, हाईवे पर लगी जाम को भी खुलवाया गया। पुलिस की मानें तो घटना में घायल हुए अधिकतर लोग खतरे से बाहर हैं। पुलिस के मुताबिक बस में करीब 35 यात्री सवार थे। वहीं, हादसे के दौरान जिस ट्रक से बस टकराई, उसका टायर फट गया था, इसलिए उसे सड़क किनारे खड़ा किया गया था। पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। 

Tags:    

Similar News