Maharashtra Violence Today: अमरावती में बेकाबू हो रहे हालात, लगा 4 दिन का कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा भी बंद

Maharashtra Violence Today: अमरावती में आज भी कर्फ्यू जारी है। बता दें कि शनिवार को भाजपा की तरफ से कथित रूप से आहूत बंद के दौरान भीड़ ने कई जगहों पर पथराव किए और कई दुकानों को क्षतिग्रस्त भी किया।

Newstrack :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-11-14 10:24 IST

महाराष्ट्र हिंसा (फोटो- सोशल मीडिया और ट्विटर)

Maharashtra Violence Today: त्रिपुरा में हुई हिंसा (Tripura Violence) की आग अब महाराष्ट्र के 5 जिलों तक पहुंच गई है। मालेगांव, नांदेड़, यवतमाल और वाशिम में बिगड़े हालातों पर काबू पाने के बाद शनिवार (13 नवंबर) को अमरावती में हिंसा (amravati violence) की खबर सामने आई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अमरावती में चार दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है, वहीं यहां 3 दिनों के लिए इंटरनेट सेवा भी पूरी तरह से बंद (amravati internet shutdown) कर दी गई है।

अमरावती में आज भी कर्फ्यू (amravati curfew today) जारी है। बता दें कि शनिवार को भाजपा की तरफ से कथित रूप से आहूत बंद के दौरान भीड़ ने कई जगहों पर उत्पात मचाई और कई दुकानों को क्षतिग्रस्त भी किया। बिगड़ते हालातों को देखते हुए शहर में चार दिन तक कर्फ्यू लगा दिया गया।

महाराष्ट्र दंगे (Maharashtra Riots) के मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया, "शुक्रवार को अमरावती में मुस्लिम संगठनों के द्वारा त्रिपुरा की सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में आयोजित किए गए रैलियों के खिलाफ किया गया था।" अमरावती के हालातों पर काबू पाने के लिए प्रशासन के द्वारा किए गए योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए शहर की पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने बताया, "शहर में 3 दिनों के लिए इंटरनेट सेवा पूरी से बंद रहेंगी, ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जा सके। वहीं शहर में चार दिन तक कर्फ्यू लगा रहेगा।"

मालूम हो कि शनिवार की सुबह पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती शहर के राजकमल चौक इलाके में सैकड़ों लोग नारे लगाते हुए सकड़ पर निकले थे। इस दौरान कई लोगों के हाथों में भगवा रंग का झंडा भी देखा गया था। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए उन पर लाठीचार्ज किया गया। महाराष्ट्र में शुक्रवार और शनिवार को हुए हिंसा को देखते हुए पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने अमरावती शहर कर्फ्यू का आदेश दिया। यह आदेश कर्फ्यू सीआरपीसी की धारा 144 (1), (2), (3) के तहत दी गई।

पुलिस ने 20 लोगों को किया गिरफ्तार

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही 20 प्राथमिकी दर्ज कर 4 अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए लोगों को दंगा करने समेत अलग-अलग आरोपों के तहत पकड़ा गया है। वहीं पुलिस कई और लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

शुक्रवार को, महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में त्रिपुरा में कथित सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में कुछ मुस्लिम संगठनों की ओर से निकाली गई रैलियों के दौरान पथराव हुआ था. ये घटनाएं अमरावती, नांदेड़, मालेगांव, वाशिम और यवतमाल जिलों में हुई थी. पुलिस ने शुक्रवार की घटनाओं के सिलसिले में दंगा करने समेत विभिन्न आरोपों के तहत 20 लोगों को गिरफ्तार किया है और 20 प्राथमिकियां दर्ज कर चार अन्य को हिरासत में लिया.

मालेगांव और नांदेड़ में भी हुई थी हिंसा

अमरावती से पहले शुक्रवार (12 नवंबर) को त्रिपुरा हिंसा (Tripura Violence in hindi) के मद्देनज़र महाराष्ट्र के मालेगांव और नांदेड़ में हालात नियंत्रण से बाहर हो गए। त्रिपुरा हिंसा (Tripura Hinsa in hindi) के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने शहर की दुकानों और स्थानीय पुलिस पर जमकर पथराव किये। भारत बंद (Bharat Bandh) के आह्वान के चलते मालेगांव और नांदेड़ (Malegaon and Nanded) में हालात बेकाबू होते नज़र आए तथा शांत प्रदर्शन ने हिंसक मोड़ ले लिया। हालांकि प्रशासन ने यहां के हालात पर काबू पा लिया है, लेकिन अमरावती में हालात अभी नाजुक है।

Tags:    

Similar News