Mumbai Corona Cases: मुंबई में फिर डरा रहा कोरोना, BMC ने सील किए 13 बिल्डिंग
Mumbai Corona Cases: मुंबई (Mumbai) के कुछ इलाकों से कोरोना के नए केस सामने आने के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने इलाके की 13 बिल्डिंग को सील कर दिया है।
Mumbai Corona Cases: भले हिनिन दिनों कोरोना संक्रमण के मामले थोड़े कम आ रहे हैं, लेकिन L मुंबई (Mumbai Corona Cases) में एक बार फिर कोरोना दस्तक दे रहा है। मुंबई (Mumbai) के कुछ इलाकों से कोरोना के नए केस सामने आने के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने इलाके की 13 बिल्डिंग को सील कर दिया है। वहीं, अधिकारियों का मानना है कि अगर पाबंदियां जल्द नहीं लगाई गई, तो फिर कोरोना के केस बढ़ सकते हैं। बता दें कि शनिवार को मुंबई से कोरोना के कुल 195 नए केस सामने आए, जबकि एक शख्स की मौत हुई।।।
यहां मिले हैं लगातार केसेज
BMC के मुताबिक, सबसे ज्यादा केस बांद्रा और अंधेरी ईस्ट में मिले हैं। बांद्रा में 214 एक्टिव केस और अंधेरी ईस्ट में 196 और बोरीवली में 192 केस है। मुंबई में अभी तक 20 से ज्यादा बिल्डिंग सील है। अधिकारियों के मुताबिक, हालात नियंत्रण में हैं। लोगों को इस वक्त कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करने के लिए कहा जा रहा है
महाराष्ट्र में कोरोना का हाल
बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 833 नये मामले सामने आए है, जबकि संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कुल 66,29,577 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 1,40,722 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2,271 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को राज्य के उन स्थानीय निकायों को बधाई दी, जिन्होंने केंद्र के स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में पुरस्कार जीते है। 28 दिनों में कुल 4,320 शहरों का सर्वेक्षण किया गया था और 4.2 करोड़ से अधिक लोगों से बात की गई थी। महाराष्ट्र में अभी तक कुल 64,74,952 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। वहीं, कोविड-19 के 10,249 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है। राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर 97.67 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है।